MP Election 2023: ज्योतिरादित्य सिंधिया उज्जैन के चुनावी मैदान में उतरने की कर रहे तैयारी? BJP ने दिया ये जवाब
MP Assembly Election 2023: ज्योतिरादित्य सिंधिया को विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारने की अटकलों के बीच अब तरह-तरह की चर्चाएं भी चल पड़ी हैं. कहा जा रहा है कि सिंधिया मालवांचल के मैदाम में आ सकते हैं.
Jyotiraditya Scindia in MP Election 2023: केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) में उतरने की खबरें तेजी से सामने आ रही हैं. अब यह भी कहा जा रहा है कि मालवांचल में बीजेपी ने जड़ें मजबूत करने के लिए सिंधिया को उज्जैन से टिकट देने की भी चर्चा शुरू कर दी है. हालांकि टिकट वितरण की सूची सामने आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का केवल ग्वालियर चंबल ही नहीं बल्कि मालवांचल से भी गहरा रिश्ता है. वे धार्मिक नगरी उज्जैन में लगातार आते रहते हैं. यह भी कहा जाता है कि भगवान महाकाल की सवारी को सिंधिया स्टेट में ही भव्य रूप दिया गया. यही वजह है कि भगवान महाकाल की आखिरी सवारी में पूजा के लिए सिंधिया परिवार का एक न एक सदस्य जरूर उज्जैन आता है. इसके अलावा भगवान महाकाल के सेनापति काल भैरव की पगड़ी भी सिंधिया स्टेट से ही आती है.
उज्जैन से बीजेपी प्रत्याशी होंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया?
जब तक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में थे, तब तक धार्मिक नगरी उज्जैन से एक टिकट उनके खाते में जाता था. अब यह कहा जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को धार्मिक नगरी उज्जैन से भी प्रत्याशी बनाया जा सकता है.
तीन केंद्रीय मंत्रियों को मैदान में उतार चुकी है BJP
भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची में तीन केंद्रीय मंत्रियों को मैदान में उतारा जा चुका है. इनमें फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हैं. अब मध्य प्रदेश में मोदी सरकार के दो मंत्री शेष हैं, जिन्हें भी टिकट दिए जाने की चर्चा तेजी से चल रही है. इनमें वीरेंद्र खटीक के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हैं.
कांग्रेस में भी उछला था सिंधिया का नाम
विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस की तरफ से भी मालवांचल से सिंधिया को लड़ाए जाने की बात सामने आई थी. उस समय उज्जैन में कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच जमकर सिर फुटव्वल हो रही थी. इस दौरान सिंधिया का नाम बीच में आ गया था. वर्तमान में बीजेपी से भी उज्जैन उत्तर से कई प्रत्याशी दावे ठोक रहे हैं. ऐसे में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी बीजेपी की तरफ से कार्यकर्ताओं ने सामने रख दिया है.
उज्जैन केंद्रीय मंत्री सिंधिया के लिए सर्वश्रेष्ठ
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक पूर्व विधायक राजेंद्र भारती का कहना है कि अगर बीजेपी केंद्रीय मंत्री सिंधिया को विधानसभा चुनाव लड़ाना चाहती है तो उज्जैन सर्वश्रेष्ठ निर्णय रहेगा. उज्जैन से सिंधिया परिवार का पुश्तैनी रिश्ता है. यहां के लोगों से उनका काफी जुड़ाव भी है. दूसरी तरफ पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के मुताबिक केंद्रीय मंत्री सिंधिया को मैदान में उतारने का इंतजार कांग्रेस भी कर रही है. उन्हें टिकट मिलते ही कांग्रेस का लाभ दोगुना हो जाएगा. वर्मा ने कहा कि राजनीति में जिन लोगों ने सौदेबाजी की है उनका राजनीतिक अस्तित्व ही समाप्त हो गया है.
यह भी पढ़ें: MP Election: सीएम शिवराज ने महिला पत्रकारों के लिए किया फेलोशिप का एलान, छोटे समाचार पत्रों को भी दी ये सौगात