(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Elecitons 2023: दिग्विजय सिंह के 'नाराज-महाराज-शिवराज भाजपा' वाले बयान पर सिंधिया का पलटवार, कांग्रेस को दी ये संज्ञा
MP Elecitons 2023: दिग्विजय सिंह के नाराज, शिवराज और महाराज भाजपा के बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया ने करारा जवाब दे दिया है. उन्होंने कांग्रेस को तीन भागों में बांट दिया है.
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस नेताओं के बीच सियासी अदावत जोर पकड़ रही है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए उसे दो भागों में बांट दिया था. इसी का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया ने कांग्रेस को तीन भागों में बांट दिया.
दरअसल, दिग्विजय सिंह ने पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी में गुटबाजी चरम पर होने का दावा करते हुए नाराज और महाराज भाजपा का नारा दिया था. इसके बाद इसी बयान को आगे बढ़ते हुए फिर भाजपा को शिवराज भाजपा, नाराज भाजपा और महाराज भाजपा की संज्ञा दी गई. वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिग्विजय सिंह को करारा जवाब दिया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि कांग्रेस तीन भागों में बटी हुई दिखाई दे रही है. सिंधिया ने फूट की कांग्रेस, लूट की कांग्रेस और झूठ की कांग्रेस बता कर दिग्विजय को जवाब दे दिया.
ग्वालियर-चंबल में सिंधिया की साख दांव पर
बता दें कि विधानसभा चुनाव 2018 में ग्वालियर चंबल संभाग की 36 सीटों पर कांग्रेस का अच्छा प्रदर्शन होने की वजह से वह सत्ता में आ गई थी. इस बार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी ने ग्वालियर चंबल संभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. यहां सिंधिया की साख दांव पर लगी है. इसी के चलते हुए कांग्रेस पर तीखे हमले कर रहे हैं.
'किसानों को दिया धोखा'
ज्योतिराज सिंधिया ने कहा कि जब कमलनाथ सरकार बनी थी, उस समय उन्होंने किसानों के साथ धोखा दिया. किसानों को 25 लाख झूठ ताम्रपत्र दिए गए. इसके अलावा दो लाख का कर्ज माफ नहीं करते हुए वादा खिलाफी की. इसके अलावा बेरोजगारों को भत्ता भी नहीं दिया. इन सब वादा खिलाफी के चलते उन्होंने सरकार को धूल में मिला दिया. वहीं सिंधिया ने शिवराज की जमकर तारीफ की.
ये भी पढ़ें
Bundelkhand News: खरगे ने एमपी में चला जाति जनगणना का दांव, शिवराज सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप