MP Assembly Election 2023: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर-चंबल के साथ-साथ मालवांचल में भी मौका मिलते ही बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जन समर्थन हासिल करने के लिए निकल पड़ते हैं. उन्होंने बुधवार को उज्जैन जिले की घटिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी सतीश मालवीय के लिए वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने उदाहरण के साथ जनता को समझाया. कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर पलटवार किया है.


केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घटिया विधानसभा के उन्हेल में आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि सिंधिया परिवार ने भगवान महाकालेश्वर के मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी. सिंधिया परिवार के रानो जी महाराज ने मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था. इसके बाद अब बीजेपी की सरकार "महाकाल लोक" बनाकर मंदिर का सर्वांगीण विकास किया है. उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में धरती पर तीन भगवान है. इनमें पहले जन्मदाता के रूप में चिकित्सक है, दूसरे अन्नदाता जो कि धरती से अनाज पैदा करते हैं और तीसरे मतदाता जो कि भविष्य का निर्माण करते हैं.


केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने भाजपा सरकार की तमाम उपलब्धियां को गिनाते हुए भाजपा प्रत्याशी के लिए आशीर्वाद मांगा. सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की थी मगर एक भी किसान का कर्ज माफ नहीं किया गया.


भगवान हमेशा वफादार के साथ- कांग्रेस


मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता केके मिश्रा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर इशारे ही इशारे में निशाना साधते हुए कहा कि आज भगवान उसी के साथ है जो वफादार है. उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि वफादारी की भारत में हमेशा मिसाल दी जाती है, जबकि गद्दारी करने वालों को जनता कभी माफ नहीं करती है. लोकतंत्र में जनता भगवान है और जनप्रतिनिधि सेवक. ऐसी स्थिति में मध्य प्रदेश की जनता को किसी को समझने की कोई आवश्यकता नहीं है. 


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: 'हमारा प्रत्याशी कमल का फूल,' बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने क्यों दिया ये बयान?