(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Election 2023: 'बीजेपी के पास राम मंदिर का पट्टा नहीं', कमलनाथ का सिंधिया को जवाब, जानें और क्या कहा?
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस-बीजेपी आमने सामने है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को घेरा तो कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि अयोध्या का राम मंदिर सबका है.
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव अब कुछ ही दिन बचे हैं. इसको लेकर मध्य प्रदेश की चुनावी सभाओं में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) नेताओं में जमकर तू-तू मैं-मैं हो रही है. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने इस मामले में कांग्रेस (Congress) को घेरा तो कमलनाथ (Kamalnath) ने पलटवार किया. डिंडोरी में शुक्रवार (3 नवंबर) को एक चुनावी सभा में कमलनाथ ने कहा कि, अयोध्या का राम मंदिर सबका है, देश के हर व्यक्ति का है, हमारे भावनाओं का है, बीजेपी के पास राम मंदिर का पट्टा नहीं है.
यहां बताते चलें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि सालों बाद अयोध्या में राम मंदिर बना है तो कांग्रेस को खुजली क्यों हो रही है? इसी पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि,"राम मंदिर सबका है, देश के हर व्यक्ति का है, हमारे भावनाओं का है, बीजेपी के पास राम मंदिर का पट्टा नहीं है."
किसानों की क्रय शक्ति बढे़ें- कमलनाथ
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बालाघाट के कटंगी और डिंडोरी के शाहपुरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने का काम हमारी सरकार करेगी. महिलाओं को 1500 रुपये महीने की सम्मान राशि और 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का काम हमारी सरकार करेगी. कमलनाथ ने कहा कि हम चाहते हैं कि किसानों की क्रय शक्ति बढ़ें जिससे किसान खुशहाल हो.
बीजेपी ने साजिश से गिराई हमारी सरकार-कमलनाथ
उन्होंने कहा कि, मध्यप्रदेश में 18 साल बाद शिवराज सिंह चौहान को बहनें याद आई हैं. इन्होंने पूरे प्रदेश को चौपट बना दिया है. मैं आप सभी को सावधान करना चाहता हूं कि आप शिवराज सिंह चौहान की झूठ और कलाकारी को आप पहनचाने. कमलनाथ ने वचन पत्र की बात करते हुए हम शिवराज सिंह की तरह झूठी घोषणाएं नहीं करते, कलाकारी नहीं करते, नौटंकी नहीं करते हम तो काम करके दिखाते हैं.
उन्होंने कहा कि हम तो वचन पत्र के जरिए आपके सामने अपनी नीति और नियत का परिचय देने आए हैं, 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी. मैं मुख्यमंत्री था, मुझे विधायक बताते थे कि इतने करोड़ का ऑफर मिला है सरकार गिराने के लिए लेकिन मैंने उनसे सौदा नहीं किया और हमारी सरकार को साजिश रचकर बीजेपी ने गिरा दी.
किसानों को देंगे बिजली फ्री-कमलनाथ
कमलनाथ ने आगे कहा कि सरकार आने पर हम किसानों का कर्ज माफ फिर से करेंगे. आप चिंता मत कीजिए, हमारी सरकार आने पर हम 100 यूनिट फ्री बिजली देंगे. हम किसानों का 2500 रुपये में धान खरीदेंगे और इसको 3000 रुपये तक ले जाने का काम हमारी सरकार करेगी. हम सिंचाई के लिए 5 हॉर्स पावर तक की फ्री बिजली किसानों को देंगे और 10 हॉर्स पावर के लिए बिजली बिल हाफ होगा. किसान आंदोलन के समय पर किसानों पर हुए मुकदमे वापस लेने का काम हमारी सरकार करेगी. कमलनाथ ने कहा कि मुवारिस जाति के कोरी लोगों को हमारी सरकार अनसूचित जन जाति में जोड़ने का काम करेगी.