MP Election 2023: क्या वजह थी जो ज्योतिरादित्य सिंधिया को छोड़नी पड़ी कांग्रेस? मंच से खुद बताई पूरी कहानी
MP Elections 2023: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार पर आशा कार्यकर्ताओं के 1500 रुपये बंद करने का भी आरोप लगाया. वहीं उन्होंने बीजेपी सरकार की जमकर तारीफ की.
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी दलों ने प्रचार में अपना पूरा दमखम लगा दिया है. इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक रैली में मंच से कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी क्यों छोड़ दी.
कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
'एमपी तक' में छपी खबर के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रचार के दौरान मंच से कांग्रेस पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव के घोषणा पत्र में कांग्रेस ने किसानों और बेरोजगारों से जो वादे किए थे वो पूरे नहीं किए गए. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में किसानों से कर्जमाफी का वादा किया गया था जो कि नहीं निभाया गया. इसके अलावा से पार्टी के मेनिफेस्टो में बेरोजगारों से भत्ते का वादा किया गया था, जबकि बेरोजगारों को भत्ता नहीं दिया गया. केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि बेरोजगारों के भत्ते का पैसा कांग्रेस डकार गई.
हालांकि सिंधिया ने ये भी कहा कि कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में मैं खुद भी शामिल था. उस समय कांग्रेस अध्यक्ष की तरफ से कहा गया था कि अगर 15 दिन में किसानों का कर्जा माफ नहीं किया गया तो मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री बदल दिया जाएगा. उन्होंने जनता से सवाल करते हुए कहा कि एमपी में बेरोजगारों को भत्ता दिया जाना चाहिए था या नहीं दिया जाना चाहिए था.
शिवराज सरकार की जमकर तारीफ की
ज्योतिरादित्य सिंधिया यहीं नहीं रुके उन्होंने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार पर आशा कार्यकर्ताओं के 1500 रुपये बंद करने का भी आरोप लगाया. वहीं उन्होंने बीजेपी सरकार की जमकर तारीफ की. सिंधिया ने कहा कि सत्ता में आकर बीजेपी ने मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना शुरू की. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये दे रही है. वहीं सिंधिया ने मंच से ही जनता से पूछा कि उन्होंने कांग्रेस छोड़कर मैंने सही किया या नहीं.
ये भी पढ़ें
MP Election 2023: कमलनाथ का BJP पर तंज, 'टिकट न मिलने वाले नहीं बल्कि मिलने वाले नेता हो रहे नाराज'