Kailash Vijayvargiya in Indore: इंदौर विधानसभा एक का चुनावी रण बेहद दिलचस्प होता जा रहा है. यहां से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बतौर उम्मीदवार खड़े हुए हैं. टिकट घोषित होने के पहले दिन से ही कैलाश विजयवर्गीय अपने बयानों से देशभर की सुर्खियां बटोर रहे हैं. मंगलवार (3 अक्टूबर) की शाम भी कैलाश विजयवर्गीय ने अपने चित परिचित अंदाज में मंच से कुछ ऐसा कह दिया कि लोग स्तब्ध रह गए.
इंदौर में जब से कैलाश विजयवर्गीय उम्मीदवार बने हैं अफसरों की नींद उड़ गई है. ये हमारा नहीं बल्कि खुद कैलाश विजयवर्गीय का कहना है. दरअसल, 3 अक्टूबर की शाम विधानसभा एक में बीजेपी मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि मैं जब से इस विधानसभा से उम्मीदवार घोषित हुआ हूं अफसरों की नींद उड़ गई है. उन्होंने कहा कि अब तक मध्य प्रदेश में ऐसा कोई अफसर पैदा नहीं हुआ जो उनका काम न कर के दे.
'अब मध्य प्रदेश में वापस आ गया हूं'- कैलाश विजयवर्गीय
मंच पर भाषण देते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि मैं विधानसभा एक से ही नहीं बल्कि पूरे इंदौर से नशा और पाउडर बेचने वालों को ठिकाने लगा दूंगा. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जब से मेरा टिकट हुआ है अफसरों की नींद उड़ गई है. कुछ साल मध्य प्रदेश के बाहर था इसलिए दखल नहीं देता था, लेकिन अब वापस आ गया हूं.
सरकारी दफ्तर में मिलेगा सम्मान- कैलाश विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जब भी आप कहीं जाएंगे तो लोग आपको सम्मान देंगे और कहेंगे कि आप कैलाश विजयवर्गीय की विधानसभा के कार्यकर्ता हैं. उन्होंने कहा चिंता मत करना कार्यकर्ता का सम्मान होगा. जब भी आप सरकारी अफसर से मिलोगे तो वो आपको सम्मान देगा.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि चिंता मत करना काम होगा, विकास होगा और कार्यकर्ता का सम्मान होगा. 10-12 साल से इंदौर से बाहर था इसीलिए कोई हस्तक्षेप नहीं करता था लेकिन अब इंदौर वापस आ गया हूं. यकीन मानो विधानसभा एक के कार्यकर्ता को मान सम्मान मिलेगा. जब भी आप किसी काम से सरकारी ऑफिस में जाओगे तो अधिकारी आपको सम्मान देगा. विधानसभा एक में नही पूरे इंदौर में नशा बेचने वालो को ठिकाने लगा दूंगा.
यह भी पढ़ें: MP Election 2023: 'सीएम शिवराज खुद विदाई भाषण दे रहे, लेकिन जनता मुस्कुरा रही', कमलनाथ ने किया बड़ा दावा