MP Assembly Elections 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya)लगभग रोजाना नई बात कह जाते हैं और बात भी ऐसी होती है कि दूर तलक जाती हैं. दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को एक बैठक के दौरान कहा "मैं भोपाल में बैठे-बैठे इशारे करुंगा तो इंदौर में काम हो जाएगा." अब इस बात के सियासी मायने निकल जा रहे हैं. सियासी मायने निकालने की वजह भी है. कैलाश विजयवर्गीय ने इससे ठीक एक दिन पहले कहा था कि मैं विधायक बनने थोड़ी आया हूं. पार्टी मुझे बड़ा काम भी सौपेंगी. 


मध्य प्रदेश में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा यह तो अभी तय नहीं है, लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री नहीं होंगे, इस बात के संकेत मिल रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने दिग्गज नेताओं को मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में उतारकर इतना तो साफ कर दिया है कि संभवत सीएम शिवराज सिंह चौहान अब मुख्यमंत्री पद पर नहीं होंगे. वे चुनाव लड़ेंगे या नहीं यह अलग बात है, लेकिन मुख्यमंत्री पद उन्हें मिलेगा इस पर शंका के बादल छाए हुए हैं. 


पीएम के चेहरे पर लड़ रही बीजेपी
केंद्रीय नेतृत्व के इस फैसले के बाद में मध्य प्रदेश की जनता या अंदाजा लगा चुकी है कि यदि बीजेपी की सरकार बनी और सीएम शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री नहीं होंगे तो कोई और मुख्यमंत्री होगा, लेकिन कौन अगला मुख्यमंत्री होगा यह नाम अभी तय नहीं हो पाया है. भारतीय जनता पार्टी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ रही है और पीएम भी अपने भाषण में कई बार यह कह चुके हैं कि आपको वोट बीजेपी को निशान को देखकर देना है.


कैलाश विजयवर्गीय इंदौर विधानसभा-1 से उमीदवार
वहीं जो दिग्गज नेता मध्य प्रदेश के सियासी रण में उतारे गए हैं, उनमें एक नाम कैलाश विजयवर्गीय का भी है. कैलाश विजयवर्गीय इस वक्त भारतीय जनता पार्टी में राष्ट्रीय महामंत्री के तौर पर अपनी भूमिका में हैं. उन्हें इंदौर की विधानसभा-1 से भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. जब से उन्हें प्रत्याशी बनाया गया तबसे कैलाश विजयवर्गीय अपनी टीम के साथ इस क्षेत्र में सघन चुनाव प्रचार अभियान में जुट गए हैं. 


वह लगातार का कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ले रहे हैं और बार-बार यह बात कह रहे हैं कि पार्टी ने उन्हें सिर्फ विधायक बनने के लिए यहां नहीं भेजा है बल्कि मध्य प्रदेश में सरकार भी बनानी है. इस बैठक के दौरान उन्होंने कहा  मैं भोपाल में बैठे बैठे इशारा करूंगा और इंदौर में काम हो जाएगा.


MP Election 2023: सीएम शिवराज आज करेंगे 53 हजार करोड़ के कामों का भूमिपूजन-लोकार्पण, वर्चुअल होगा पूरा कार्यक्रम