MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्मी के बीच बीजेपी के दिग्गज नेता और इंदौर 1 से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने इशारों इशारों में सीएम पद की दावेदारी पेश कर दी. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैं खाली विधायक बनने के लिए नहीं आया हूं, पार्टी कुछ और बड़ी जवाबदारी मुझे देगी.


'मैं विधायक बनने थोड़ी आया हूं'
दरअसल, मध्य प्रदेश में आज लाडली बहनाओं के खाते में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना की किश्त डाली गई है. इसका सीधा प्रसारण इंदौर की विधानसभा एक में भी किया गया. जहां विजयवर्गीय ने कहा, "मैं आपको फिर से विश्वास दिलाता हूं. भारतीय जनता पार्टी की सरकार फिर से बन रही है. मैं खाली विधायक बनने नही आया हूं. मुझे और भी कुछ बड़ी जवाबदारी मिलेगी पार्टी की तरफ से. और जब बड़ी जवाबदारी मिलेगी तो बड़ा काम भी करूंगा." 



'मेरा काम न करे ऐसा अफसर अबतक पैदा नही हुआ'
इंदौर में जब से कैलाश विजयवर्गीय उम्मीदवार बने हैं अफसरों की नींद उड़ गई है. ये हमारा नही बल्कि खुद कैलाश विजयवर्गीय का कहना है. दरअसल कल शाम विधानसभा एक में बीजेपी मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि मैं जब से इस विधानसभा से उम्मीदवार घोषित हुआ हूं अफसरों की नींद उड़ गई है. विजयवर्गीय ने यहां तक कह दिया कि अब तक मध्य प्रदेश में ऐसा कोई अफसर पैदा नही हुआ जो मैं कहूं और काम ना करे.


एमपी में बीजेपी ने उतारे तीन केंद्रीय मंत्री 
बता दें कि मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में इस बार पार्टी ने कैलाश विजयवर्गीय के अलावा तीन केंद्रीय मंत्रियों को भी सियासी रण में उतार दिया है. दिग्गज नेताओं के मैदान में उतरने के के बाद अब ये बात सियासी गलियारों में जमकर हो रही है कि आखिर इनमें मुख्यमंत्री का चेहरा कौन सा होगा?


ये भी पढ़ें


MP News: 'बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट सामने आने के बाद बीजेपी को सांप सूंघ गया' इंदौर में बोले- रणदीप सिंह सुरजेवाला