MP Assembly Election 2023: इंदौर की विधानसभा एक से प्रत्याशी के रूप में खड़े हुए कैलाश विजयवर्गीय भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार शुरू कर चुके हैं. गुरुवार को उन्होंने एक नंबर विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्र में जाकर जनसंपर्क किया. इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय करीब दो करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ भी इस क्षेत्र में कर चुके हैं. कल कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के इसी क्षेत्र में लोगों से मिलने पहुंचे. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने बयान दिया जो इस समय वायरल हो रहा है.
क्या कहा कैलाश विजयवर्गीय ने?
कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी का राष्ट्रीय महासचिव हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें इंदौर की विधानसभा एक से प्रत्याशी बनाकर उतारा है. कैलाश विजयवर्गीय के सामने कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला संभावित प्रत्याशी हैं. ऐसे में कैलाश विजयवर्गीय ने अप्रत्यक्ष तौर पर अन्य नेताओं पर कटाक्ष किया है.
दरअसल, लोगों से चर्चा करते हुए उन्होंने सड़क निर्माण की बात की. इस दौरान सड़क बनाने वाला ठेकेदार भी कैलाश विजयवर्गीय के साथ मौजूद थे. विजयवर्गीय ठेकेदार से बात कर रहे थे और बातों के दौरान उन्होंने कहा कि यह सड़क अच्छी क्वालिटी की बननी चाहिए, हम चुनाव लड़ते हैं तो चंदा नहीं मांगते हैं. वहीं बीजेपी नेता का ये बयान अब सुर्खियों में है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कैलाश विजयवर्गीय लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. इससे पहले भी उन्होंने जब प्रचार अभियान की शुरुआत की तो वह बुलेट पर बैठकर प्रचार करते नजर आए थे.
चुनाव लड़ने वाले बयान की हुई थी चर्चा
इससे पहले भी जब चुनाव प्रचार अभियान की पहले दिन उन्होंने शुरुआत की थी तो क्षेत्र के बाद गणपति मंदिर पर्व दर्शन करने पहुंचे थे और उसके बाद मंच पर एक कार्यक्रम को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने कहा भी था कि चुनाव लड़ने की मेरी बिल्कुल इच्छा नहीं है, लेकिन पार्टी का आदेश है तो कार्यकर्ता के रूप में उसे स्वीकार किया है.
'अवैध कॉलोनी के लिए बनाएंगे मास्टरप्लान'
वहीं इंदौर विधानसभा एक की बात करते हुए उन्होंने कहा था कि विधानसभा में अवैध कॉलोनी को लेकर काफी काम करना बाकी है. यहां पर कई ऐसी कॉलोनी हैं जो अभी अवैध हैं, उनके लिए मास्टर प्लान बनाया जाएगा. इसके अलावा एक फ्लाईओवर ब्रिज की मांग भी उन्होंने स्वीकारते हुए विचार करने की बात कही है.
कांग्रेस विधायक पर किया कटाक्ष
इसके अलावा कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला पर भी कटाक्ष करते हुए बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि विधानसभा एक ने विकास कार्यों की बात करें तो यहां भोजन भंडारे तो बहुत हुए लेकिन विकास कार्य कुछ नहीं हुआ. कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि भोजन भंडारे में तो हमारी पीएचडी है हमारा मुकाबला कौन करेगा.
ये भी पढ़ें