MP Election 2023: BJP कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे मुरैना एसपी? कमलनाथ के आरोप पर वीडी शर्मा का पलटवार
MP Election 2023: दिग्विजय सिंह ने भी प्रदेश में सत्तारुढ़ बीजेपी पर जमकर आरोप लगाएं. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि छतरपुर के राजनगर में हमारे कार्यकर्ताओं पर 15 गाड़ियों का काफिला चढ़ा दिया गया.
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान पूरा हो गया है. वोटिंग के दौरान प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियों में (बीजेपी और कांग्रेस) जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला. कमलनाथ ने दिमनी में हुई हिंसा पर कहा कि मुरैना के एसपी शैलेंद्र सिंह एक बीजेपी कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे थे. वहीं छतरपुर के राजनगर में हुई युवक की हत्या मामले में उन्होंने कहा कि मेरी बात नाती राजा से हुई है. मैंने एसपी से भी बात की है. कुछ झड़पे हुई थी, लेकिन नाती राजा ने मुझे बताया कि हत्या नहीं हुई है.
दिग्विजय सिंह ने क्या कहा
वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी प्रदेश में सत्तारुढ़ बीजेपी पर जमकर आरोप लगाएं. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि छतरपुर के राजनगर में हमारे कार्यकर्ताओं पर 15 गाड़ियों का काफिला चढ़ा दिया गया. उन्होंने कहा कि वहां से वीडी शर्मा का शिष्य चुनाव मैदान में है. वो वहां अवैध तरीके से रेत का खनन कर रहा है. हम चुनाव चुनाव आयोग को रिपोर्ट दे रहे हैं. हमें उम्मीद है कि प्रशासन निष्पक्ष होकर काम करेगा. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस गुंडागर्दी की प्रवृत्ति पर उतर आई है. कांग्रेस ने ये सब हार की खीझ के कारण कर रही है.
वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता बूथ पर चुनाव लड़ रहा. इस बार हमने चुनाव में कोई गड़बड़ नहीं होने दी. दिमनी हो, खजुराहो हो, या सीधी हो, सभी जगह बीजेपी कार्यकर्ता मजबूती से जवाब दे रहे हैं. बता दें शनिवार रात साढ़े ग्यारह बजे के बाद चुनाव आयोग की तरफ जारी आंकड़ों के मुताबिक, पूरे प्रदेश में 76.55 फीसदी वोटिंग हुई है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में तीन दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.