MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल पूरी तरह से सक्रिय हैं. साथ ही सूबे के दो मुख्य पार्टी बीजेप और कांग्रेस में जुबानी जंग और भी तेज होती है जा रही है. इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक बयान की चर्चा सियासी गलियाों में हर तरफ हो रही है. दरअसल बुधनी में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि जब मैं चला जाऊंगा तो बहुत याद आऊंगा. वहीं उनके इस बयान पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने तंज कसा है.


कमलनाथ ने कसा तंज
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बहुत यादें आयेगें उनके झूठ और घोषणा के लिए. इसके साथ ही उन्होंने शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कानून व्यवस्था को खत्म कर दिया है.


दिग्विजय सिंह ने भी साधा निशाना
कमलनाथ के अलावा पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा. दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने हार स्वीकार कर ली है तभी ऐसा बयान दे रहे हैं. हम संविधान बचाने और देश बचाने के लिए लड़ रहे हैं. जुर्म करने वालों को भाजपा का सरंक्षण प्राप्त है.


'महिला आरक्षण का विरोध करती थी बीजेपी'
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा, "इससे पहले महिला आरक्षण बिल का विरोध करती थी उनके नेता अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी और यशवंत सिन्हा महिला आरक्षण बिल का विरोध करते थे क्या वह सभी देशद्रोही थे."


सीएम के इस बयान की हो रही चर्चा
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा के लाड़कुई में कार्यक्रम के दौरान कहा था, "मेरी बहना, ऐसा भैया मिलेगा नहीं, मैं चला जाऊंगा तब याद आऊंगा तुम्हें. बहनों मैंने सरकार नहीं परिवार चलाया है. मेरे लिए राजनीति का मतलब जनता की सेवा है. आमजन को उनके दुख-तकलीफों से दूर करके उनकी जिंदगी को बेहतर बनाना मेरा उद्देश्य है. हर परिवार में एक व्यक्ति के पास रोजगार हो, यह हमारा लक्ष्य है." वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Gandhi Jayanti 2023: गांधी जयंती पर कमलनाथ का जनता को संदेश, कहा- 'चुनौती बड़ी है लेकिन देश के लिए कांग्रेस हमेशा लड़ी है'