Kamal Nath on MP Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव के करीब आते ही घोषणाओं की झड़ी लग रही है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ-साथ कांग्रेस (Congress) भी कई नई घोषणाएं कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने विद्यार्थियों को नई सौगात देने के लिए बड़े एलान किए हैं. कांग्रेस ने कहा है कि हर साल पांच जिलों में मेडिकल या नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे. दरअसल, इस बार विधानसभा चुनाव में 22 लाख से ज्यादा नए मतदाता जोड़े गए हैं. इनमें कई विद्यार्थी भी शामिल हैं. शिवराज सरकार ने नए मतदाताओं को लुभाने के लिए कई योजनाएं निकाली हैं.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने "काम सीखो और कमाओ" योजना का शुभारंभ किया था. इसके अलावा एक लाख सरकारी भर्तियों को भी हरी झंडी दी थी. इसी कड़ी में अब कांग्रेस भी अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ रही है. कांग्रेस ने इस बार विधानसभा चुनाव में विद्यार्थियों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कर दी हैं. इनमें प्रतिवर्ष पांच नए जिलों में मेडिकल या नर्सिंग कॉलेज खोलने का एलान किया गया है. इसके अलावा मध्य प्रदेश में नई मेडिकल यूनिवर्सिटी खोलने का भी एलान हुआ है. 


परीक्षा संबंधी समस्याओं के निराकरण भी होंगे जल्द
कांग्रेस ने यह भी कहा है कि यदि उनकी सरकार बनेगी तो परीक्षाओं में अनियमिता रोकने और पेपर लीक जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नया कानून बनाया जाएगा. इतना ही नहीं विद्यार्थियों के परीक्षा संबंधी समस्याओं को का निराकरण करने के लिए हेल्पलाइन शुरू की जाएगी. यह हेल्पलाइन वर्ष भर 24 घंटे काम करेगी.  जब भी विद्यार्थी इस पर परीक्षा संबंधी कोई भी शिकायत दर्ज कराएगा, उसका जल्द ही निराकरण किया जाएगा. बता दें मध्य प्रदेश में नर्सिंग पढ़ाई के विद्यार्थी परीक्षाएं नहीं होने की वजह से भी कई बार सड़कों पर उतर जाते हैं.


नए मतदाताओं को लेकर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने
अभी भी नर्सिंग के विद्यार्थी अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं.  वहीं शिवराज सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री और उज्जैन दक्षिण के प्रत्याशी मोहन यादव के मुताबिक बीजेपी सरकार ने विद्यार्थियों के लिए जो कुछ किया है वह उल्लेखनीय है. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को कई नई सौगात मिली है. अभी भी हर क्षेत्र में शिक्षा विभाग अपनी ओर से विद्यार्थियों को सुविधा मुहैया करने की दिशा में काम कर रहा है. 


दूसरी तरफ पूर्व मंत्री और सोनकच्छ से कांग्रेस प्रत्याशी सज्जन वर्मा का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. सरकार बनते ही विद्यार्थियों और नए मतदाताओं को साल के अंत में ही कई सौगातें मिल जाएंगी.


MP Election 2023: एमपी में दिग्गज नेताओं के दौरे शुरू, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी तो कल आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह