Kamal Nath on Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीखों का एलान होते ही शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बीजेपी सरकार पर जुबानी हमले और तेज कर दिए हैं. पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि अब समय आ गया है कि जब झूठ की मशीन और घोषणाओं की मशीन को बंद किया जाए. मध्य प्रदेश की जनता शिवराज सिंह की सरकार को विदा करेगी. उन्होंने बीते 18 साल में हमारे प्रदेश को एक चौपट प्रदेश बना दिया है. इसमें कोई शक नहीं है कि मध्य प्रदेश की जनता त्रस्त है. हर वर्ग दुखी है और शिवराज सिंह और बीजेपी को भी इस बात का अहसास है.


शिवराज सिंह चौहान लगातार ये बात कह रहे हैं कि मध्य प्रदेश में फिर से बीजेपी बहुमत में आएगी और सरकार बनाएगी. इस पर पलटवार करते हुए कमलनाथ ने कहा कि अब शिवराज सिंह चौहान बेचारे और कहें क्या, यह तो नहीं कह सकते कि हार रहे हैं सब लोग घर पर बैठो. उनके पास ये कहने के अलावा और कोई उपाय है क्या?


बीजेपी की उम्मीदवार सूची पर कमलनाथ का बयान
इतना ही नहीं, बीजेपी की चौथी लिस्ट को देखकर कमलनाथ ने कहा कि पार्टी बौखला गई है. बौखलाई पार्टी और क्या कर सकती है? दरअसल, बीजेपी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत 24 मंत्रियों को चुनाव में उतारा है. पार्टी का कहना है कि प्रदेश में एंटी इन्कंबेंसी नहीं है, इसलिए सांसदों समेत कई मंत्रियों को को चुनाव में उतारा गया है. इसपर कमलनाथ ने कहा बीजेपी ने मंत्रियों को उतारा है तो अच्छा है. मंत्री की पहचान उनकी क्षेत्र में बनी हुई है और जिस प्रकार से जनता उनकी धुलाई करेगी, ये सामने आ जाएगा. 


यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi Rally in MP: तारीखों के एलान के बाद आज राहुल गांधी करेंगे चुनाव अभियान का शंखनाद, शहडोल में होगी सभा