MP Election 2023: 'जहां नदी न हो, वहां पुल का ऐलान कर देंगे', कमलनाथ का दावा- शिवराज कर चुके हैं 22 हजार घोषणाएं
MP Assembly Election 2023: कांग्रेस पार्टी के नेता कमलनाथ ने एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस चुनावी समर में शिवराज से जो चाहो वो घोषणा करवा सकते हो.
Kamal Nath Targets Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश के चुनावी दौर में प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी कांग्रेस के कमलनाथ को करप्शननाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को बंटाधार कह कर संबोधित कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस भी शिवराज को घोषणावीर बता रही है. इसी कड़ी में कमलनाथ ने सिवनी की एक सभा में भी शिवराज पर हमला जारी रखा.
कमलनाथ ने सिवनी के गोपालगंज में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान घोषणा पर घोषणा किए जा रहे हैं और वो अब तक 22 हजार से ज्यादा घोषणाएं कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह से इस चुनावी दौर में कुछ भी घोषणा करवाई जा रही है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जहां नदी भी न हो वहां भी शिवराज सिंह चौहान पुल की घोषणा कर देंगे.
VIDEO | "CM Shivraj Singh Chouhan will come and make announcements. I want to ask him what has he given (to the state). He has only given inflation, unemployment and corruption," says Madhya Pradesh Congress chief @OfficeOfKNath at a public rally in Gopalganj, Seoni. pic.twitter.com/kmclyHQ6QU
— Press Trust of India (@PTI_News) October 22, 2023
गोपालगंज के सिवनी से कमलनाथ ने हमला जारी करते हुए बीजेपी के शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया कि वो उनसे सिर्फ इतना ही पूछना चाहते हैं कि 18 साल के शासन में उन्होंने मध्य प्रदेश को दिया क्या. कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने इन वर्षों में राज्य को सिर्फ महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार ही दिया है.
शिवराज सिंह चौहान ने भी कमलनाथ पर बोला था हमला
चुनावों से ठीक पहले दोनों ही प्रमुख दलों के नेताओं की तरफ से तंज भरे बाण एक दूसरे पर लगातार छोड़े जा रहे हैं. योजनाओं रणनीतियों से लेकर टिकट बंटवार तक पर विपक्षी खेमे की तरफ से हमला किया जा रहा है. रविवार की सुबह सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर टिकट बंटवारे को लेकर हमला बोला था. वहीं सिवनी में कमलनाथ ने भी तंज भरे अंदाज में शिवराज पर हमला बोला है.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. प्रदेश में लोकतंत्र के इस पर्व के लिए प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 230 विधानसभा सीटों वाले प्रदेश में कांग्रेस 229 तो बीजेपी 228 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. सूबे में 17 नवंबर को मतदान होना है, जिसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.
यह भी पढ़ें: MP Election 2023: चुनावी घमासान के बीच CM शिवराज का 'कार्टून बाण,' बोले- कांग्रेस नहीं दिग्विजय-कमलनाथ लड़ रहे चुनाव