Kamal Nath Exclusive Interview: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस जिला अध्यक्ष के घर ईडी की रेड हो रही है. बीजेपी चाहे जो कर ले, मतदाता सब देख रहे हैं.


एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कमलनाथ ने दावा किया है कि कांग्रेस की सरकार बनेगी. वहीं, उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने शिवराज सिंह चौहान का नाम सीएम चेहरे के लिए प्रोजेक्ट नहीं किया है. ऐसा क्यों किया जा रहा है ये तो बीजेपी ही बता सकती है. वहीं, पीएम मोदी के चेहरे पर विधानसभा चुनाव लड़ने वाली बात पर कमलनाथ ने कहा कि इस बार जो चाहे आए, जनता किसी को स्वीकार नहीं करेगी. ये राज्य का चुनाव है, न कि लोकसभा का. 


'अखिलेश यादव से कोई मतभेद नहीं'
गठबंधन में हुए मतभेद को लेकर कमलनाथ ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव से कोई मतभेद नहीं है. हमारे नेताओं को कई जगह लग रहा था कि उनके लड़ने से बीजेपी को वहां फायदा हो रहा था, इसलिए ऐसा नहीं किया गया. अखिलेश यादव कितनी सीट पा रहे थे, वो मतभेद नहीं था. कौन सी सीट मांग रहे थे, उस पर मतभेद था. कमलनाथ ने कहा कि जनता जानती है कि इस बार सीधा मुकाबला कांग्रेस 


बीजेपी सांसदों के विधायिका में उतरने पर कमलनाथ का बयान
इसके अलावा, बीजेपी द्वारा सांसदों को विधानसभा के चुनावी मैदान में उतारने पर कमलनाथ ने कहा, 'होंगे वो बड़े, लेकिन मतदाता सबसे बड़ा है. इतने बड़े नेता होते तो आज घूम क्यों रहे होते?'


मध्य प्रदेश कांग्रेस की उम्मीदवार लिस्ट में बार-बार बदलाव होने का कारण बताते हुए कमलनाथ ने जवाब दिया कि टिकट बदलने में कोई कलह नहीं है. कई जगह लोग लड़ना नहीं चाह रहे थे, इसलिए ऐसा करना पड़ा. वहीं, उन्होंने कहा कि जेडीयू की उम्मीदवार लिस्ट सामने आ गई है. सब स्वतंत्र हैं.


यह भी पढ़ें: MP Elections 2023: कमलाथ दिलवाएंगे निशा बांगरे को कांग्रेस की सदस्यता, आमला सीट पर भी बदला जा सकता है उम्मीदवार