MP Election: आसान नहीं होगी कमलनाथ की राह! अरुण यादव के बाद अब इस नेता ने CM फेस पर उठाए सवाल
MP Assembly Election: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव साल के अंत में होने की उम्मीद है. चुनाव से पहले कांग्रेस की एकजुटता पर सवाल खड़े हो गए हैं. अरुण यादव के बाद अब अजय सिंह का बयान आया है.
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में कलह (Congress Crisis) शुरू हो गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) को भावी मुख्यमंत्री (CM) के रूप में प्रोजेक्ट किए जाने का विरोध होने लगा है. अरुण यादव (Arun Yadav) के बाद अब वरिष्ठ नेता अजय सिंह (Ajay Singh) ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि मैं भी खुद को भावी विधायक कह सकता हूं. बीते दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और जेपी अग्रवाल (JP Agarwal) ने कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री कहने पर सवालिया निशान खड़े किए थे.
अरुण यादव के बाद अब अजय सिंह ने उठाए सवाल
आज पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह से मीडिया ने सवाल किया. जवाब देते हुए अजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की परंपरा नहीं है. विधानसभा में बहुमत आने पर केंद्रीय नेतृत्व और विधायक दल मुख्यमंत्री का चुनाव करता है. इसलिए कोई भी व्यक्ति खुद को भावी मुख्यमंत्री घोषित नहीं कर सकता. हां, मैं अपने बारे में कह सकता हूं कि मैं भावी विधायक बनना चाहता हूं. गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से पीसीसी चीफ कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री बताया जा रहा है.
कमलनाथ को CM उम्मीदवार बताए जाने का विरोध
पोस्टर, बैनर और कार्यक्रमों में कमलनाथ को मध्य प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री के रूप में प्रचार किया जा रहा है. कमलनाथ ने दबे स्वर में भावी मुख्यमंत्री का चेहरा होने से इंकार किया था. कांग्रेसी नेताओं की बयानबाजी ने बीजेपी को हमला करने का मौका दे दिया है. बीजेपी के जवाब का इंतजार रहेगा. विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के अंदर अंतर्कलह नेताओं की एकजुटता पर सवालिया निशान खड़े कर रही है.
MP Election 2023: विकास यात्रा के जरिए जनता को लुभाने की कोशिश में BJP, इन बस्तियों पर है खास फोकस