Kamal Nath Promises for MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के जरिए राज्य की सत्ता वापस पाने के लिए कांग्रेस पुरजोर कोशिश कर रही है. आए दिन कमलनाथ जनता के सामने वादों की लिस्ट पेश कर देते हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया. हिन्दुत्व कार्ड चलते हुए कमलनाथ ने वादा किया है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो श्रीलंका में सीता माता (देवी सीता) मंदिर के निर्माण की योजना दोबारा से शुरू की जाएगी.
दरअसल, कमलनाथ के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार ने श्रीलंका में माता सीता के मंदिर के निर्माण की योजना बनाई थी, लेकिन इसके शुरू होने से पहले ही प्रदेश में तख्तापलट हो गया और योजना आगे नहीं बढ़ पाई. इसलिए अब कमलनाथ ने फिर वादा किया है कि सरकार वापस आते ही श्रीलंका में सीता माता मंदिर के निर्माण की परियोजना दोबारा शुरू होगी.
हिन्दुओं के लिए कांग्रेस ने किए कई बड़े वादे
इसके अलावा, विजयादशमी के अवसर पर कमलनाथ ने जनता से और भी कई वादे किए. उन्होंने कहा कि मंदिरों में दर्शन टिकट सिस्टम हटाएंगे ताकि कोई श्रद्धालु भगवान के दर्शन से वंचित न रहे. इसके अलावा, भगवान परशुराम के जन्मस्थल जानापाव को भी तीर्थ स्थल घोषित किए जाने का वादा किया है. इतना ही नहीं, परिजनों के अस्थि विसर्जन एवं अंत्येष्टि के लिए 10 हजार रुपय की सहायता राशि दिए जाने का भी दावा किया गया है.
कमलनाथ का दावा किया है कि पुजारियों और महंतों का बीमा करवाएंगे. महाकाल और ओंकारेश्वर मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा. आस्था स्थलों के रख-रखाव और उनसे जुड़े पुजारी एवं सेवकों की आजीविका को ध्यान में रखते हुए प्रचलित नियमों में सुधार करेंगे. रीवा में संत कबीर पीठ और मुरैना में संत रविदास पीठ बनाएंगे.
यह भी पढ़ें: MP Election 2023: अमला सीट से प्रत्याशी बदल सकती है कांग्रेस, निशा बांगरे के इस्तीफे के बाद बदलेंगे समीकरण?