Kamal Nath on Congress Candidate List: कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने रविवार को कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) के लिए अपने उम्मीदवारों का चयन कर लिया है. वहीं, जिस उम्मीदवार को पार्टी टिकट देने वाली है, उन्हें भी सूचित कर दिया गया है. बता दें, मध्य प्रदेश में विपक्षी दल कांग्रेस ने इस साल नवंबर में होने वाले चुनाव के लिए अभी तक आधिकारिक तौर पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. कमलनाथ ने मध्य प्रदेश विधानसभा में पार्टी के टिकट वितरण को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, 'जिसे हमें टिकट देना है हम उनको सूचित कर चुके हैं.'


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री इतनी घोषणा कर चुके हैं कि वे भूल गए हैं उन्होंने क्या-क्या बोला है. बीजेपी के फिर से सत्ता में आने पर प्रति परिवार एक व्यक्ति को नौकरी देने के शिवराज सिंह चौहान के आश्वासन के बारे में पूछे जाने पर कमलनाथ ने कहा कि वो लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि मध्य प्रदेश के मतदाता इसे समझते हैं.


हारी हुई सीटों पर जारी हो सकते हैं कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम
जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की 3 लिस्ट जारी कर दी हैं, लेकिन कांग्रेस की अभी तक एक भी सूची नहीं आई है. बीते शुक्रवार (29 सितंबर) को दिल्ली में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं की बैठक हुई थी. इस दौरान पार्टी ने मध्य प्रदेश में उन 66 सीटों पर विचार किया, जिनपर लगातार हार ही मिली है. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि 5 अक्टूबर के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. 


 


यह भी पढ़ें: MP Election: टिकट कटने के बाद BJP MLA केदार शुक्ला का सीधी में शक्ति प्रदर्शन, बताएंगे किस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव