MP Assembly Election 2023: कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath) ने एक बार फिर दोहराया है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही जातिगत गणना (Caste Survey) की जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने समाज के वंचित तबके का जो मुद्दा उठाया है, वह सामाजिक न्याय की कसौटी है. कांग्रेस पार्टी जातिगत गणना के लिए प्रतिबद्ध है.


दरअसल, बिहार की जातिगत गणना के आंकड़ों को लेकर देश के साथ मध्य प्रदेश की राजनीति भी बेहद गर्म है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, 'बिहार की जातिगत गणना से पता चला है कि वहां OBC + SC + ST 84% हैं. केंद्र सरकार के 90 सचिवों में सिर्फ़ 3 OBC हैं, जो भारत का मात्र 5% बजट संभालते हैं! इसलिए, भारत के जातिगत आंकड़े जानना ज़रूरी है. जितनी आबादी, उतना हक़ - ये हमारा प्रण है.'


कमलनाथ ने शेयर किया राहुल गांधी का पोस्ट
राहुल गांधी के पोस्ट को शेयर करते हुए पीसीसी चीफ कामलनाथ ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने समाज के वंचित तबके का जो मुद्दा उठाया है, वह सामाजिक न्याय की कसौटी है. कांग्रेस पार्टी जातिगत जनगणना के लिए प्रतिबद्ध है.


27 फीसदी ओबीसी आरक्षण की बात
कमलनाथ ने आगे लिखा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही जातिगत गणना कराई जाएगी और समाज के हर वर्ग को शासन और प्रशासन दोनों में न्यायोचित हिस्सेदारी दी जाएगी. कांग्रेस पार्टी सदैव से सामाजिक न्याय के साथ खड़ी रही है. मध्य प्रदेश में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला भी कांग्रेस की सरकार ने किया था, जिसे बीजेपी ने षड्यंत्र पूर्वक खत्म कर दिया. कमलनाथ ने अंत में लिखा कि कांग्रेस आएगी, सामाजिक न्याय लाएगी.


यह भी पढ़ें: MP Election: PM मोदी ने ग्वालियर-चंबल को दिया बड़ी रेलवे लाइन का तोहफा, नरेंद्र तोमर बोले- 'व्यापार के क्षेत्र में होगा... '