Kamal Nath Targets Shivraj Singh Chouhan: चुनावी समय में मध्य प्रदेश की राजनीति में उबाल आया हुआ है. दोनों प्रमुख पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर लगातार हमलावर हैं. इसी बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान की बीजेपी सरकार के पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की विडंबना तो देखिए कि अब वो मंचों से अपने जाने की बात ख़ुद ही करने लगे हैं.'
कमलनाथ ने आगे लिखा, 'ये भाजपाई राजनीति का अजब दौर है. जब ख़ुद ही वो अपना विदाई समारोह आयोजित कर रहे हैं. ख़ुद ही विदाई भाषण पढ़ रहे हैं लेकिन एक विशेष विरोधाभास ये है कि विदाई की इस बेला में जनता की आंख में आंसू नहीं हैं बल्कि बीजेपी सरकार के जाने की और कांग्रेस सरकार के आने की ख़ुशी में जनता के चेहरों पर मुस्कान है.' वहीं, उन्होंने आगे ये भी दावा किया कि कांग्रेस मुस्कान की गारंटी है.
मालूम हो, हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुदनी में कहा था, 'मेरी बहना, ऐसा भैया मिलेगा नहीं, मैं चला जाऊंगा तब याद आऊंगा तुम्हें.' माना जा रहा है कि दिल्ली से जारी इस उठापटक का दर्द शिवराज सिंह चौहान की जुबां पर आ गया है. इसपर अब कमलनाथ लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. वहीं, सीहोर में भी सीएम शिवराज जनसभा में भावुक हो गए और जनता से सवाल किया, 'मैं चुनाव लडूं कि नहीं?' सीएम की यह बात सुनकर कार्यकर्ताओं ने मामा-मामा के नारे लगाने शुरू कर दिए.
ऐसे में लोगों का कहना है कि शिवराज सिंह चौहान रोज अपने बयान बदल कर नई आशंकाओं को जन्म दे रहे हैं. वहीं, कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी अब शिवराज सिंह चौहान को साइडलाइन कर रही है.
यह भी पढ़ें: MP News: 12वीं फेल होकर भी IPS अधिकारी बने इस अफसर से मिलना चाहते हैं दिग्विजय सिंह, प्यार की खातिर पलट दी दुनिया