MP Election 2023: सॉफ्ट हिंदुत्व की पिच पर कमलनाथ की धुआंधार बैटिंग, श्रीलंका में भी मंदिर बनाने की दी गारंटी
Madhya Pradesh Election: कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी विधानसभा चुनाव के दौरान हिंदुत्व के पथ पर चलते हुए दिखाई दिए हैं. इसी कड़ी में अब उन्होंने 10 गारंटी दी हैं.
Madhya Pradesh Election News: मध्य प्रदेश में सॉफ्ट हिंदुत्व की पिच पर प्रदेश कांग्रेस चीफ कमलनाथ जबरदस्त बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने न केवल मध्य प्रदेश बल्कि देश से बाहर श्रीलंका में भी मंदिर बनाने की चुनावी घोषणा की है. कमलनाथ कह रहे हैं कि आस्था और विश्वास के साथ खुशहाल मध्य प्रदेश का निर्माण हो, यह मेरा संकल्प है और मैं इसे साकार करने के लिए वचनबद्ध हूं. कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ लगातार मतदाताओं को वचन दे रहे हैं.
माना जाता है कि हिंदुत्व बीजेपी की चुनावी फील्ड है, लेकिन मौके की नजाकत को भांपते हुए कमलनाथ भी अपने सॉफ्ट हिंदुत्व का एजेंडा आगे बढ़ाने में पीछे नहीं हैं. बीजेपी सनातन, अयोध्या में राम मंदिर, उज्जैन के महाकाल और ओंकारेश्वर के आदि शंकराचार्य लोक के नाम पर मतदाताओं को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. तो वहीं मध्य प्रदेश में कांग्रेस भी अब सॉफ्ट हिंदुत्व के रास्ते पर चल दी है.
इसी बीच कमलनाथ ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही श्रीलंका में सीता माता मंदिर के निर्माण का कार्य पूर्ण किया जाएगा. कमलनाथ ने अपनी सॉफ्ट हिंदुत्व की छवि को आगे बढ़ते हुए न केवल हिंदुत्व बल्कि सर्वधर्म के लिहाज से भी 11 गारंटी दी हैं. कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर (X) पर लिखा, "आस्था और विश्वास के साथ खुशहाल मध्य प्रदेश का निर्माण हो, यह मेरा संकल्प है और मैं इसे साकार करने के लिए वचनबद्ध हूं."
कांग्रेस सरकार बनने पर कमलनाथ की 11 गारंटी
- "श्री राम वन गमन पथ" और "सीता माता मंदिर श्रीलंका" की योजना को शीघ्र पूरा करेगी.
- "मां नर्मदा परिक्रमा परिषद" का गठन कर परिक्रमावासियो को सुविधाएं देंगे. नर्मदा सेवकों की सेवा को सम्मान देते हुए पहचान पत्र देंगे.
- नर्मदा परिक्रमा पथ पर सर्वसुविधायुक्त 51 नर्मदा भवन, नर्मदा कॉरिडोर, नर्मदा रिवरफ्रंट बायोडायवर्सिटी पार्क और नर्मदा घाटों का विकास करेंगे.
- भगवान परशुराम जी के जन्मस्थल जानापाव को पवित्र स्थल घोषित करेंगे.
- "श्रवण कुमार मातृ–पितृ भक्ति योजना" प्रारंभ कर अस्थि विसर्जन और अंत्येष्टी सहायता के लिए 10,000 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी.
- मानदेय के स्थान पर पुजारियों को पुजारी सम्मान निधि को बढ़ाकर देंगे.
- सभी पंथ के पुजारियों का परिवार सहित 25 लाख तक वरदान स्वास्थ्य बीमा कराएंगे.
- गुरुजनों की आराधना के लिए "सर्व गुरु धाम प्रार्थना स्थल" बनवाएंगे.
- जैन, बौद्ध और सिख समाज के तीर्थ स्थलों और मुनिराजों की सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित करेंगे. एक-एक बोर्ड का गठन करेंगे.
- "संत रविदास पीठ" मुरैना और "संत कबीरदास पीठ" रीवा में स्थापित करेंगे.
- सिंधु तीर्थ स्थल के लिए "भगवान झूलेलाल ट्रस्ट" का गठन कराएंगे और सहयोग देंगे.
इसी तरह मां नर्मदा से जुड़े प्रकल्पों के लिए भी कमलनाथ ने अलग से गारंटी दी है. उन्होंने लिखा कि मध्य प्रदेश वासियों के साथ "मां नर्मदा" पर मेरी गहरी आस्था है, विश्वास है. मां नर्मदा के संरक्षण और संवर्धन के लिए मैं वचनबद्ध हूं. कांग्रेस सरकार बनने पर "मां नर्मदा परिक्रमा परिषद" का गठन कर परिक्रमावासियो को सुविधाएं सुनिश्चित कराई जाएगी. साथ ही मां नर्मदा के नदी स्वरूप के संरक्षण और संवर्धन के लिए "नर्मदा संरक्षण अधिनियम"बनाया जाएगा. उन्होंने अंत में लिखा,"मां नर्मदा के सभी भक्त आस्था और विश्वास के साथ नर्मदा परिक्रमा कर आशीर्वाद पाएंगे. कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी."