(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Election 2023: कमलनाथ का BJP पर तंज, 'टिकट न मिलने वाले नहीं बल्कि मिलने वाले नेता हो रहे नाराज'
MP Elections 2023: कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों व प्रभारियों तक को ये नहीं पता है कि कल को चुनावी लिस्ट में किसका नाम आएगा.
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की बिसात बिछ चुकी है. ऐसे में नेताओं के जुबानी हमले लगातार जारी हैं. इस बीच पूर्व सीएम और पीसीस चीफ कमलनाथ ने एक बार फिर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. कमलनाथ ने कहा बीजेपी एकाधिकारिता की शिकार हो गई है. उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी में इस बार नेता टिकट मिलने पर नाराज हो रहे हैं.
कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा, "अब बीजेपी एक दल के रूप में शेष नहीं रही है. प्रदेश पदाधिकारियों व प्रभारियों तक को ये नहीं पता है कि कल को चुनावी लिस्ट में किसका नाम आएगा. बीजेपी की सभी कमेटियां दिखाने को कितनी भी बैठकें कर लें पर निर्णय लेने की हैसियत में नहीं हैं."
अब भाजपा एक दल के रूप में शेष नहीं रही है। प्रदेश पदाधिकारियों व प्रभारियों तक को ये नहीं पता है कि कल को चुनावी लिस्ट में किसका नाम आएगा। भाजपा की सभी कमेटियाँ दिखाने को कितनी भी बैठकें कर लें पर निर्णय लेने की हैसियत में नहीं हैं।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 1, 2023
भाजपा में पहले वो नाराज़-नाख़ुश होते थे जिनको…
'इस बार टिकट मिलने वाले नेता नाराज'
उन्होंने आगे कहा, "बीजेपी में पहले वो नाराज-नाखुश होते थे जिनको टिकट नहीं मिलता था या जिन्हें कोई पद नहीं मिलता था, लेकिन अब वो नाराज-नाखुश हो रहे हैं जिन्हें टिकट मिल रहा है और जो पदों पर होते हुए भी अधिकारहीन हैं.
'बीजेपी एकाधिकारिता की शिकार'
पीसीसी चीफ ने ये भी कहा, "अब जब बीजेपी की राजनीतिक गणित 'एक-दो' से आगे किसी और को गिनती ही नहीं है तो ये दिन तो बीजेपी को एक-न-एक दिन देखना ही था. बीजेपी के नेताओं के बाहरी आवरण भले चमकते हुए दिखाई दे रहे हों पर सच ये है कि भाजपाइयों के मन अंदर से बुझे हुए हैं. बीजेपी एकाधिकारिता की शिकार हो गई है."
ये भी पढ़ें