Kamal Nath on BJP Candidate List: मध्य प्रदेश में चुनावी बयार तेजी से बह रही है और इसी बीच दोनों प्रमुख पार्टियों का एक दूसरे पर जुबानी हमला भी कायम है. इसी क्रम में विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर लगातार हमलावर है. हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बीजेपी की कैंडिडेट लिस्ट को लेकर तंज कसा है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'एमपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी असमंजस में पड़ गई है. बीजेपी ने अब तक जिन कथित दिग्गजों को जबरन प्रत्याशी बनाया है, उन्हें उम्मीदवार नहीं बल्कि ‘नाउम्मीदवार’ कहना उचित होगा.'
कमलनाथ ने आगे लिखा, 'जन सत्ता को सौदा समझने वाली बीजेपी अब स्वयं परेशान हैं. पहले तो भाजपा ने जनमत का अपमान किया, अब एक-एक प्रत्याशी और एक-एक मत के लिए तरस रही है. जोड़-तोड़ से सरकार बनाने वाले स्वयं की अंदरूनी तोड़-फोड़ से परेशान हैं.'
'बीजेपी का संगठनात्मक ढांचा चरमराया'
मध्य प्रदेश पीसीसी चीफ का कहना है, 'चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का अनावश्यक दबाव देखकर बीजेपी में कई कद्दावर नेता तो निष्क्रिय होकर सामने से हटकर भागे-भागे फिर रहे हैं. कई नेतागण नये रास्ते तलाश चुके हैं या कई नए रास्ते तलाश रहे हैं. आंतरिक असंतोष से भाजपा का संगठनात्मक ढांचा भी अब चरमराकर जर्जर हो गया है. मध्य प्रदेश में भाजपा 'भगदड़ जर्जर पार्टी' बन गयी है.'
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की 3 लिस्ट जारी की हैं लेकिन कांग्रेस की अभी तक एक भी सूची जारी नहीं हुई. 29 सितंबर को दिल्ली में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं की बैठक हुई थी. इस दौरान पार्टी ने मध्य प्रदेश में उन 66 सीटों पर विचार किया, जिनपर लगातार हार ही मिली है. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि 5 अक्टूबर के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है.
यह भी पढ़ें: MP Elections 2023: सांसद विवेक तंखा नहीं लड़ेंगे मध्य प्रदेश विधानसभा का चुनाव, बताई ये खास वजह