MP Election 2023: किन मायनों में अलग है BJP और कांग्रेस की लिस्ट? कमलनाथ का आरोप- थोपी गई बीजेपी की उम्मीदवार सूची
MP Election 2023: कमलनाथ ने कहा, कांग्रेस की लिस्ट इस मायने में बीजेपी से अलग है कि कांग्रेस की लिस्ट लोकतांत्रिक है क्योंकि ये संगठन के अंतिम पायदान तक के कार्यकर्ता की सलाह को सम्मान देते हुए बनी है.
Kamal Nath on BJP Government: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के वोटरों को एहसास हो गया है कि बीजेपी की सरकार ने इसे चौपट प्रदेश बना दिया है.
कमलनाथ ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने प्रत्याशियों की नहीं, मध्य प्रदेश के भविष्य-निर्माताओं की सूची जारी की है. इस सूची से एमपी की जनता को सकारात्मक रूप से ये सूचित किया गया है कि जिनमें निःस्वार्थ भाव से जनसेवा का व्रत लेने का संकल्प है, उन्हें ही जनता का प्रतिनिधित्व करने के लिए आम जनता और कार्यकर्ताओं के कहने पर ये अवसर दिया गया है.
कमलनाथ ने बताया- बीजेपी की लिस्ट से अलग है कांग्रेस की सूची
कांग्रेस की लिस्ट इस मायने में बीजेपी से अलग है कि कांग्रेस की लिस्ट लोकतांत्रिक है क्योंकि ये संगठन के अंतिम पायदान तक के कार्यकर्ता की सलाह को सम्मान देते हुए बनी है. इसकी दिशा लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप नीचे-से-ऊपर की ओर है. जबकि बीजेपी की लिस्ट ऊपर-से-नीचे थोपी गई है. ये एकाधिकारिता के अहंकार से चुनाव लड़ने का आदेश है और बीजेपी के नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का अपमान, इन अर्थों में बीजेपी की सूची अलोकतांत्रिक है. कांग्रेस जनता की सरकार बनाने जा रही है.
जानकारी के लिए बता दें कि रविवार (15 अक्टूबर) को 144 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने विक्रम मस्तल को खड़ा किया गया. वहीं, कैलाश विजयवर्गीय के सामने संजय शुक्ला को उतारा गया है. इतना ही नहीं, कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह के बेटे और भाई दोनों को टिकट दिया है.