Kamal Nath on MP Woman Security: मध्य प्रदेश के पू्र्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर बीजेपी की शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कमलनाथ ने कहा है कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार यहां की बेटियों के लिए अभिशाप है. प्रदेश में हर दिन बैखोफ दरिंदे बेटियों की अस्मत से खिलवाड़ करते रहे, मगर सीएम शिवराज निर्लज्जता से, बस झूठ के शोर में प्रदेश की बेटियों की पीड़ा और चीखों को अनसुना करते रहे.


कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बीजेपी सरकार के जंगलराज में एक साल में प्रदेश के 26 जिलों में बच्चियों से दुष्कर्म के घिनौने अपराध 33 प्रतिशत तक बढ़ गए. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पांच अलग-अलग उदाहरण प्रस्तुत कर बीजेपी सरकार को घेरने का प्रयास किया है.


यह है पांच उदाहरण
1. एक साल में राजधानी भोपाल में बच्चियों से दुष्कर्म के 9.4 प्रतिशत और इंदौर में 33 प्रतिशत अपराध बढ़े.
2. 2021 से 31 जुलाई 2023 तक दुष्कर्म और पॉक्सो की कुल. 6537 वीभत्स घटनाएं दर्ज हुईं.
3. दुष्कर्म की शिकार बच्चियों को न्याय मिलने की स्थिति और भी भयावह है. केवल 35 से 40 प्रतिशत घटनाओं में ही मिला इंसाफ.
4. बीते 8 महीने में बच्चियों से दुष्कर्म के 66 दरिंदों को ही सजा मिली जबकि 92 बच निकले.
5. शिवराज सरकार में दरिदंगी की शिकार जिन बेटियों को इंसाफ मिला, उन्हें भी सालों लग गए.


प्रदेश में बेखौफ हैं दरिंदे
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार की बेशर्मी और निकम्मेपन के कारण बेखौफ  दरिंदे, हर दिन मध्य प्रदेश की बेटियों के अस्मत से खिलवाड़ करते रहे और बेटियों के बचाव में खड़े होने पर परिजनों को भी अपना शिकार बनाते रहे, मगर भाजपा सीएम शिवराज निर्लज्जता से, बस झूठ के शोर में प्रदेश की बेटियों की पीड़ा और चीखों को अनसुना करते रहे. इसीलिए बेटियों के लिए खतरा बनी, भाजपा और शिवराज सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए मध्य प्रदेश का आक्रोश चरम पर है. बेटियों को सुरक्षा का भरोसा और प्रदेश को खुशहाली की राह पर लेकर चलने आ रही है कांग्रेस.


यह भी पढ़ें: MP Election 2023: दिग्विजय सिंह के पीठ फेरते ही लगे 'मुर्दाबाद' के नारे, बीजेपी नेता ने वायरल किया वीडियो