Kamal Nath Announces Congress Insurance Scheme: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे चुनावी वादे और बयानबाजी भी तीखी हो रही है. आरोप-प्रत्यारोपों का दौर बदस्तूर जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार का दिन मौजूदा बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर घेरने के लिए चुना है. इसी के साथ उन्होंने सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कांग्रेस क्या करेगी, इसकी भी झलक दे दी है. 


ट्वीट की शुरुआत में ही कमलनाथ ने राज्य की बदतर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खरी-खरी सुनाई. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान के 18 साल के कार्यकाल में मध्य प्रदेश स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में पिछड़े राज्यों की पंक्ति में आ कर खड़ा हो गया है. कमलनाथ ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में बीमार और गर्भवती महिलाओं को एंबुलेंस तक नहीं मिलती है और आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज भी नहीं हो प रहा है. 



कमलनाथ ने मध्य प्रदेश सरकार को खस्ता हाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर घेरते हुए कहा कि राजय में मृतकों का उपचार दिखाकर घोटाला किया जा रहा है. उन्होंने व्यापम और नर्सिंग कॉलेज घोटालों के जरिए राज्य की छवि खराब करने का आरोप भी शिवराज सरकार पर लगाया. इन आरोपों के साथ ही कमलनाथ ने स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए कांग्रेस की रणनीति भी ट्वीट के जरिए सामने रखी.


कमलनाथ ने ट्विटर के जरिए ऐलान किया है कि सूबे में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती है तो वो स्वास्थ्य का अधिकार कानून लाएंगे. इस कानून के तहत मध्य प्रदेश के लोगों के लिए वरदान स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की जाएगी. इस योजना के जरिए लोगों का 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराया जाएगा. इसमें 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी शामिल है.


MP Election 2023: अखिलेश के सवाल पर झल्लाए थे कमलनाथ, दिग्विजय ने बांधे तारीफों के पुल, क्या ऐसे बनेगी सपा से बात?