MP Election 2023: मध्य प्रदेश कांग्रेस की कब आएगी पहली लिस्ट, कमलनाथ ने खुद दिया जवाब
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपनी चार सूचियों में कुल 133 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. वहीं अब सभी की निगाहें कांग्रेस की पहली लिस्ट पर है.
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही चुनावी बिगुल बज गया है. इसी के साथ बीजेपी ने मध्य प्रदेश में अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट भी जारी कर दी. हालांकि अभी भी सभी को कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची का इंतजार है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ लिस्ट को लेकर बयान सामने आया है.
कब आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने कहा, "बीजेपी को अब एहसास हो गया कि बीजेपी के पास अब कुछ नहीं बचा. जनता भी उनके साथ नहीं है." इसके साथ ही उनसे सवाल किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की पहली लिस्ट कब आएगी तो कमलनाथ ने जवाब दिया कि कांग्रेस की पहली लिस्ट श्राद्ध के बाद आएगी.
बीजेपी ने चौथी लिस्ट जारी की
वहीं, एमपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार को अपनी चौथी लिस्ट जारी हो गई है. इस सूची में पार्टी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी टिकट दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज बुधनी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे. उनके अलावा मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया से, गोपाल भार्गव रेहली से, विश्वास सारंग नरेला से और तुलसीराम सिलावट सांवेर से चुनाव लड़ेंगे.
अब तक 133 प्रत्याशियों का किया एलान
बता दें कि इससे पहले बीजेपी मध्य प्रदेश में अपने उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी कर चुकी है. पार्टी ने कुल मिलाकर अभी तक कुल 133 प्रत्याशियों के नाम का एलान नहीं किया है. हालांकि इन सूचियों केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट नहीं मिला है. ऐसा माना जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की सीट शिवपुरी से टिकट मिल सकता है.
ये भी पढ़ें