MP Election 2023: मुख्यमंत्री के 'जनदर्शन' को कमलनाथ ने बताया 'धन दर्शन', बीजेपी ने दिया करारा जवाब
MP Assembly Election 2023: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के छिंदवाड़ा में हुए कार्यक्रम को लेकर कमलनाथ ने निशान साधा है. इसका बीजेपी ने करारा जवाब भी दे दिया है.
Kamal Patel On Kamal Nath: छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के "जन दर्शन" कार्यक्रम को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने "धन दर्शन" की संज्ञा देते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. शिवराज सरकार के मंत्री कमल पटेल कमलनाथ का हाथों हाथ जवाब भी दे दिया है.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में रोजगार दिवस सम्मेलन और लाडली बहन सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग सम्मेलन में शामिल हुए. प्रभारी मंत्री कमल पटेल के मुताबिक छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सुनने के लिए जो लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे, उन्होंने परिवर्तन की ओर भी इशारा कर दिया है.
'धन प्रदर्शन तो कमलनाथ कर रहे हैं'
इस बार विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा जिले में भी परिवर्तन देखने को मिलेगा. हालांकि इस पूरे जन दर्शन कार्यक्रम को लेकर कमलनाथ ने ट्वीट किया है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस धन दर्शन प्रदर्शन बताया है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने अभी लिखा है कि छिंदवाड़ा में कुछ समय के लिए मेहमान आए थे, जिनके यहां की जनता ने आत्मीय स्वागत किया और मेहमानों को विदा कर दिया. पूर्व मुख्यमंत्री के धन प्रदर्शन के आरोप को लेकर प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि धन प्रदर्शन तो कमलनाथ कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पास धन के अलावा क्या है ? वे धन बल के आधार पर ही चुनाव लड़ते हैं.
जन समर्थन के कारण बौखलाई कांग्रेस
कमल पटेल के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में जो जन से लाभ उम्दा है, उसकी वजह से कांग्रेस बौखला गई है. इसी बौखलाहट के चलते पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बयान दे रहे हैं. छिंदवाड़ा का विकास कमलनाथ के कमान संभालने के बाद से ही रुका हुआ था जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे बढ़ाया है. प्रभारी मंत्री का दावा किया कि इस बार विधानसभा चुनाव में सातों विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर होगी और बीजेपी का जोरदार प्रदर्शन रहेगा.
ये भी पढ़ें: Raisen News: आदिवासी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप, कमलनाथ ने शिवराज सरकार को 'लपेटा'