MP Durga Puja 2023 News: खंडवा शहर के सूरजकुंड स्थित रेलवे कॉलोनी में रहने वाले किन्नर समाज के लोगों द्वारा इन दिनों माता रानी के भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. नौ दिनों तक रोजाना दोपहर में किये जा रहे इस आयोजन में बड़ी संख्या में आसपास के क्षेत्र की महिलाएं जुट कर माता रानी के भजनों को गाती और उन पर झूमती दिखाई दे रही हैं. 


लेकिन इसमें खास बात यह है कि थर्ड जेंडर कहे जाने वाले किन्नर समाज के द्वारा भजनों के बीच में बार-बार सभी से मतदान करने और अधिक से अधिक संख्या में अपना वोट देने के लिए घर से निकलने की अपील भी लगातार की जा रही है. भगवान शिव के अर्धनारीश्वर कहे जाने वाले इस रूप के द्वारा की जा रही इस सामाजिक पहल की अब हर तरफ चर्चा है, और उनकी इस सार्थक पहल को देखकर भजन कीर्तन में आने वाली महिलाएं भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रही हैं.






किन्नर समाज की गुरु सितारा कही ये बात
भजन कीर्तन का आयोजन करने वाली किन्नर समाज की गुरु सितारा ने बताया कि अभी नवरात्रि का त्यौहार चालू है, ऐसे में बहुत सी महिलाएं यहां भजन कीर्तन करने आई हुई हैं. यहां हमारे घर पर माता जी के भजनों का कार्यक्रम चल रहा है, और आगे अभी वोटिंग होने वाली है, तो इस बीच मे सबको यह संदेश देना चाहती हूं कि सभी अपने घरों से निकलकर वोट जरूर डालिये, चाहे जिसे भी आप वोट देना चाहें, लेकिन वोट जरूर डालिये, क्यों कि ये वोट बहुत कीमती है इसलिए ये वोट आपका खाली न जाये.


कुल 30 मतदाता थर्ड जेंडर है
बता दें कि खंडवा जिले की कुल चार विधानसभा में 999319 मतदाता है, जिनमे से कुल 30 मतदाता थर्ड जेंडर के रूप में रजिस्टर हैं. इसी तरह खंडवा विधानसभा के कुल 272559 वोटरों में से जिले के सबसे अधिक थर्ड जेंडर 17 मतदाता खंडवा ही में रहते हैं, जो इस बार खुद तो अपने मत का प्रयोग करेंगे ही, साथ ही वे दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले कमलनाथ ने किसानों को लुभाने के लिए दिया यह बड़ा ऑफर, किए ये वादे