MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के दौरान पुलिस और प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. मध्य प्रदेश में अभी तक 758 हथियारों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं. इतना ही नहीं लाखों की संख्या में अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है. ढाई लाख से ज्यादा लाइसेंसी हथियार भी थानों में जमा हो चुके हैं.
दरअसल, मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए आदर्श आचार संहिता के दौरान गुंडे और बदमाशों के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई हुई है. मध्य प्रदेश में अभी तक 1 लाख 85 हजार 354 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है. इसके अलावा लाइसेंसी हथियार जमा करने के आंकड़े पर नजर दौड़ाई जाए तो यह भी संतोषप्रद है. एमपी के थानों में दो लाख 69 हजार 297 लाइसेंसी हथियार जमा हो चुके हैं. इस बार जिला प्रशासन और पुलिस महकमे ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 758 लाइसेंस वाले हथियारों के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए हैं.
अवैध हथियार के साथ-साथ बम भी बरामद
विधानसभा चुनाव को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने अभी तक 3135 अवैध हथियार जब्त किए हैं. इसके अलावा 759 गोलियां और 3921 विस्फोटक पदार्थ बरामद किए गए हैं. इनमें एक बम भी शामिल है. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए अभी भी सुरक्षा एजेंसियां लगातार अभियान चला रही है.
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए अंतरराज्यीय और आंतरिक नाकों से निगरानी रखी जा रही है. प्रदेश में 376 अंतरराज्यीय नाके लगाए गए हैं, जबकि 712 आंतरिक नाकों के जरिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस निगरानी अभियान में 846 फ्लाइंग स्क्वॉड, 996 सर्विलांस टीम और 109 क्विक रिस्पांस टीम तैनात की गई हैं. बता दें प्रदेश में 17 नवंबर को 23 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी और नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.