एक्सप्लोरर

MP Election 2023: बालाघाट और डिंडोरी में गरजे मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- 'छापेमारी हमें नहीं रोक सकती, हमने अंग्रेजों को...'

MP Election 2023 News: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले के कटंगी शहर और मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल डिंडोरी के शाहपुरा शहर में आमसभाओं को संबोधित किया.

MP Assembly Election 2023: कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कांग्रेस द्वारा अंग्रेजों को देश से वापस भेजने का जिक्र करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में केंद्रीय एजेंसियों की हालिया छापेमारी उनके कार्यकर्ताओं को हतोत्साहित नहीं कर सकती. खरगे ने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ के साथ-साथ बीजेपी (BJP) शासित मध्य प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव जीतेगी. उन्होंने बीजेपी पर दोमुंहा होने का आरोप लगाया. खरगे ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को ‘‘गरीब, दलित और आदिवासी विरोधी’’बताया.

खरगे नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले के कटंगी शहर और मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल डिंडोरी के शाहपुरा शहर में आमसभाओं को संबोधित कर रहे थे. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान है. खरगे ने कहा, ‘‘ मैं कल (शुक्रवार) को छत्तीसगढ़ में था. मोदी साहब (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) और शाह साहब ( केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह) की फौज भी वहां थी. ईडी (प्रवर्तन निदेशालय), सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) और आयकर विभाग के छापों के जरिए वे हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को डराना चाहते थे ताकि वे हतोत्साहित होकर घर बैठ जाएं.’’

 कांग्रेस ने ईडी सीबीआई को हथियार बनाने का लगाया आरोप
उन्होंने कहा, ‘‘वे सोच रहे हैं कि इन छापों से कांग्रेस कार्यकर्ता घर बैठ जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं होगा.’’ उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस निश्चित तौर पर जीत हासिल करने जा रही है. कांग्रेस बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर विभिन्न छापों के माध्यम से छत्तीसगढ़ में पार्टी की सरकार को निशाना बनाने और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और आयकर (आईटी) को हथियार बनाने का आरोप लगा रही है.

कांग्रेस ने ताजा आरोप शुक्रवार को लगाया जब ईडी ने दावा किया कि फोरेंसिक विश्लेषण और 'कैश कूरियर' के बयान से ‘‘चौंकाने वाले खुलासे’’ हुए हैं कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रवर्तकों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक लगभग 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया है और ‘‘यह जांच का विषय है.’’ खरगे ने कहा कि कांग्रेस ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी, उन्हें वापस भेजा और महात्मा गांधी के नेतृत्व में भारत की आजादी सुनिश्चित की.

जवाहरलाल नेहरू ने लोकतंत्र को मजबूत किया- खरगे
उन्होंने कहा, ‘‘जवाहरलाल नेहरू ने लोकतंत्र को मजबूत किया. बाबा साहब भीम राव आंबेडकर ने गरीबों को मजबूत करने के लिए कानून बनाया. हम पीएम मोदी, अमित शाह और उनके चेलों से डरने वाले नहीं हैं. कांग्रेस दिन-ब-दिन मजबूत होती जा रही है.’’ पीएम मोदी को ‘‘झूठों का सरदार’’ करार देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि वह काम करने के बजाय कांग्रेस और गांधी परिवार को गालियां दे रहे हैं. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्रियों-- जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछली कांग्रेस सरकारों ने बहुत काम किया था.

उन्होंने कहा कि देश के 140 करोड़ लोगों के हाथों में फोन हैं और यह तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी की दूरदर्शिता के कारण संभव हुआ है. उन्होंने राजीव गांधी की भारत में मोबाइल फोन और कंप्यूटर पेश करने के लिए प्रशंसा :की. कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने स्कूल और कॉलेज का निर्माण किया और डॉक्टर तैयार किये जिन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों की मदद की. खरगे ने कहा कि पिछली सरकार के महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) ने महामारी के दौरान लोगों को जीविका चलाने में मदद की.

कांग्रेस सरकार लोगों और गरीबों के लिए काम करती है- खरगे
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार लोगों और गरीबों के लिए काम करती है, जबकि मोदी सरकार (गौतम) अडाणी जैसे उद्योगपतियों के लिए काम करती है. कांग्रेस नेता ने कहा कि मध्य प्रदेश ने 225 महीने में 250 घोटाले देखे हैं. बालाघाट के कटंगी के बारे में उन्होंने कहा कि यह पहले भंडारा-गोंदिया का हिस्सा था, जहां से संविधान बनाने वाले डॉ. आंबेडकर ने 1954 में चुनाव लड़ा था. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, इस स्थान पर एक प्रसिद्ध मंदिर है और इसे एक पवित्र भूमि माना जाता है.

बाद में, डिंडोरी जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए, कांग्रेस नेता ने बीजेपी को गरीब, दलित और आदिवासी विरोधी बताया और कहा कि इसकी कार्यशैली ‘‘मुंह में राम, बगल में छुरी’’ जैसी है. खरगे ने कहा, ‘‘ पीएम मोदी एक आदिवासी महिला को भारत का राष्ट्रपति बनाने की बात करते हैं, लेकिन कोई भी पद देने का क्या फायदा जब आप उस व्यक्ति को सम्मान और गरिमा नहीं दे सकते.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया लेकिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित नहीं किया क्योंकि वह आदिवासी हैं.

खरगे ने पीएम पर साधा निशाना
उन्होंने कहा, ‘‘यही अपमान पूर्व दलित राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का भी किया गया था. पीएम मोदी ने उन्हें नए संसद भवन के शिलान्यास समारोह के लिए आमंत्रित नहीं किया.’’ खरगे ने कहा कि पीएम मोदी यह दिखाने की कोशिश करते हैं कि देश में सब कुछ उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद ही हुआ. उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी बिना कुछ किए हर चीज का श्रेय लेने की कोशिश करती है.’’ उन्होंने कहा कि नेहरू और डॉ. आंबेडकर ने आजादी के तुरंत बाद भारत की महिलाओं को मतदान का अधिकार दिया था, जब कई अन्य देशों में महिलाओं को ऐसा कोई मताधिकार नहीं था.

खरगे ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के सभी संसाधन जैसे बंदरगाह, हवाई अड्डे और अन्य प्रतिष्ठान अडाणी सहित कुछ व्यवसायियों के हाथों में दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के शासन में गरीब और गरीब होते जा रहे हैं और अमीर और अमीर होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पांच फीसदी आबादी के पास देश की 60 फीसदी संपत्ति है और यह पीएम मोदी के युग में हो रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वह पार्टी है जो भारत की आजादी के बाद से गरीबों, दलितों और आदिवासियों के उत्थान के लिए ईमानदारी से काम कर रही है.

खरगे बोले-. कांग्रेस ने भारत की पहली महिला राष्ट्रपति बनाईं
खरगे ने कहा, ‘‘वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ही थीं जिन्होंने एक दलित को राष्ट्रपति बनाया था. कांग्रेस ने भारत की पहली महिला राष्ट्रपति और पहली महिला लोकसभा अध्यक्ष भी बनाईं.’’ उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश चुनाव में, राज्य में अनुसूचित जनजातियों (एसटी) के लिए 47 सीटें आरक्षित हैं, लेकिन कांग्रेस ने 48 एसटी उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, क्योंकि वे इसके हकदार हैं. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आदिवासी सशक्तिकरण के लिए भी काम करती है.

खरगे ने सीएम शिवराज पर भी बोला हमला
खरगे ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोलते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी के 18 साल के शासन में कोई विकास या लोगों का कल्याण नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान ने इतने सालों तक बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन अब जब चुनाव नजदीक आ रहे हैं, तो वह बुजुर्ग महिलाओं को गले लगा रहे हैं और बच्चों को गोद में उठा रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘ये लोग फर्जी हैं, इनके कृत्यों से धोखा न खाएं. मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद केजी से 12वीं कक्षा तक की शिक्षा मुफ्त होगी और आपकी अन्य सभी जरूरतों का भी ध्यान रखा जाएगा.’’

MP Election 2023: 'क्या डराकर लेंगे वोट... घटिया स्तर पर उतर आई है कांग्रेस', CM शिवराज ने बोला हमला

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

संभल की घटना को लेकर भड़की महबूबा मुफ्ती, कहा-अब ये हमारे घरों मे घुसकर मंदिर खोजेंगे
संभल की घटना को लेकर भड़की महबूबा मुफ्ती, कहा-अब ये हमारे घरों मे घुसकर मंदिर खोजेंगे
महाराष्ट्र के गोंदिया में भीषण सड़क हादसा, पलटी बस, अब तक 9 लोगों की मौत, CM शिंदे ने दिया ये आदेश
महाराष्ट्र: गोंदिया में भीषण सड़क हादसा, पलटी बस, अब तक 9 लोगों की मौत, CM शिंदे ने दिया ये आदेश
Sikandar ka muqaddar review: एंटरटेनिंग सस्पेंस मिस्ट्री है ये फिल्म, जिम्मी, अविनाश, तमन्ना की शानदार एक्टिंग
सिकंदर का मुकद्दर रिव्यू: एंटरटेनिंग सस्पेंस मिस्ट्री है ये फिल्म
IND vs AUS 2nd Test: शुभमन गिल ने इंजरी पर खुद ही दिया बड़ा अपडेट, भारत के लिए गुड न्यूज, देखें वीडियो
शुभमन ने इंजरी पर खुद ही दिया अपडेट, भारत के लिए गुड न्यूज, देखें वीडियो
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Sambhal Masjid Survey Report: जानिए संभल मस्जिद मामला सुप्रीम कोर्ट में क्यों हुआ लंबित?|Jama MasjidMehbooba Mufti on Sambhal Case : संभल मस्जिद विवाद पर बोलीं महबूबा मुफ्ती | Breaking NewsSambhal Case Updates: संभल जामा मस्जिद मामले पर SC के निर्देश के बाद बोले मुस्लिम पक्ष के वकीलSambhal Case Updates : जुमे की नमाज से पहले मस्जिद के अंदर कैसा है माहौल? देखिए रिपोर्ट

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
संभल की घटना को लेकर भड़की महबूबा मुफ्ती, कहा-अब ये हमारे घरों मे घुसकर मंदिर खोजेंगे
संभल की घटना को लेकर भड़की महबूबा मुफ्ती, कहा-अब ये हमारे घरों मे घुसकर मंदिर खोजेंगे
महाराष्ट्र के गोंदिया में भीषण सड़क हादसा, पलटी बस, अब तक 9 लोगों की मौत, CM शिंदे ने दिया ये आदेश
महाराष्ट्र: गोंदिया में भीषण सड़क हादसा, पलटी बस, अब तक 9 लोगों की मौत, CM शिंदे ने दिया ये आदेश
Sikandar ka muqaddar review: एंटरटेनिंग सस्पेंस मिस्ट्री है ये फिल्म, जिम्मी, अविनाश, तमन्ना की शानदार एक्टिंग
सिकंदर का मुकद्दर रिव्यू: एंटरटेनिंग सस्पेंस मिस्ट्री है ये फिल्म
IND vs AUS 2nd Test: शुभमन गिल ने इंजरी पर खुद ही दिया बड़ा अपडेट, भारत के लिए गुड न्यूज, देखें वीडियो
शुभमन ने इंजरी पर खुद ही दिया अपडेट, भारत के लिए गुड न्यूज, देखें वीडियो
इस देश में पेट में पल रहे बच्चे को भी हो जाती है जेल, पैदा होने के बाद कैद में कटती है जिंदगी
इस देश में पेट में पल रहे बच्चे को भी हो जाती है जेल, पैदा होने के बाद कैद में कटती है जिंदगी
'...तो वहां का हिंदू बुजदिल और कायर है', बांग्लादेश के हिंदुओं पर क्यों भड़क गए धीरेंद्र शास्त्री?
'...तो वहां का हिंदू बुजदिल और कायर है', बांग्लादेश के हिंदुओं पर क्यों भड़क गए धीरेंद्र शास्त्री?
बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 है नेताओं के सिनेमा-प्रेम और महत्व समझने का नतीजा
बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 है नेताओं के सिनेमा-प्रेम और महत्व समझने का नतीजा
साल 2024 में ये वीडियो हुए सबसे ज्यादा वायरल, सोशल मीडिया पर तोड़ दिए रिकॉर्ड
साल 2024 में ये वीडियो हुए सबसे ज्यादा वायरल, सोशल मीडिया पर तोड़ दिए रिकॉर्ड
Embed widget