MP Election 2023: एमपी में बीजेपी ने 70 साल से ज्यादा उम्र के 14 लोगों को दिया था टिकट, किन 11 उम्मीदवारों ने की जीत दर्ज?
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 230 सदस्यीय विधानसभा में 163 सीटें जीतकर राज्य में सत्ता बरकरार रखी और कांग्रेस 66 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर है.
![MP Election 2023: एमपी में बीजेपी ने 70 साल से ज्यादा उम्र के 14 लोगों को दिया था टिकट, किन 11 उम्मीदवारों ने की जीत दर्ज? MP Assembly Election 2023 MP BJP made 14 people its candidates since 75 years know which 11 won MP Election 2023: एमपी में बीजेपी ने 70 साल से ज्यादा उम्र के 14 लोगों को दिया था टिकट, किन 11 उम्मीदवारों ने की जीत दर्ज?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/01/af1b2a304060e83ebb066b500cc358a11701428467503490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 70 साल से अधिक उम्र के 14 उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का फैसला फायदेमंद साबित हुआ और उनमें से 11 ने जीत हासिल की. इनमें सबसे अधिक आयु का व्यक्ति 80 साल का है. बीजेपी ने 230 सदस्यीय विधानसभा में 163 सीटें जीतकर राज्य में सत्ता बरकरार रखी और कांग्रेस को 66 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर धकेल दिया, जो कि 2018 के चुनाव में कांग्रेस को मिली 114 सीटों से कम है.
राज्य के पूर्व मंत्री नागेंद्र सिंह नागौद (80) ने सतना जिले के नागौद से जीत हासिल की, जबकि नागेंद्र सिंह (79) रीवा जिले के गुढ़ से विजयी हुए. एक राजनीतिक पर्यवेक्षक और मध्य प्रदेश में पंडित दीनदयाल विचार प्रकाशन द्वारा निकाली जाने वाली मासिक पत्रिका 'चरैवती' के पूर्व संपादक जयराम शुक्ला ने कहा, ‘‘पिछली विधानसभा के सदस्य नागोद और सिंह, दोनों ने लगभग पांच महीने पहले चुनाव लड़ने की अनिच्छा व्यक्त की थी."
ये थे 70 साल से अधिक उम्र के उम्मीदवार
दमोह से जयंत मलैया (76), अशोक नगर जिले के चंदेरी से जगन्नाथ सिंह रघुवंशी (75), नर्मदापुरम के होशंगाबाद से सीताशरण शर्मा (73), और अनुपपुर सीट से बिसाहूलाल सिंह (73) भी चुनाव जीत गए. 2023 के चुनावों में विधानसभा में पहुंचने वाले बीजेपी के अन्य उम्र दराज नेताओं में राजगढ़ जिले के खिलचीपुर से हजारीलाल दांगी (72), नर्मदापुरम के सिवनी-मालवा से प्रेमशंकर वर्मा (72), शहडोल जिले के जैतपुर से जयसिंह मरावी (71) , सागर जिले के रहली से गोपाल भार्गव (71) और जबलपुर पाटन से अजय विश्नोई (71) भी शामिल हैं.
हालांकि, श्योपुर सीट से दुर्गालाल विजय (71), बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन (71) और ग्वालियर पूर्व से माया सिंह (73) चुनाव हार गये. 2016 में, सरताज सिंह (तब 76 वर्ष) को कथित तौर पर उम्र बढ़ने के कारण शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया था. जब वह 78 वर्ष के थे, तब उन्हें 2018 के विधानसभा चुनाव में टिकट देने से इनकार कर दिया गया था. सिंह ने बीजेपी छोड़ दी और होशंगाबाद सीट से कांग्रेस के टिकट पर लड़े लेकिन असफल रहे.
आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को टिकट नहीं दिया गया
इसी तरह, उस समय मंत्री रहीं कुसुम महदेले (अब 80) को भी 2018 के चुनावों के लिए टिकट नहीं दिया गया था. उम्र का मुद्दा और इस पर बीजेपी का रुख 2019 के लोकसभा चुनावों में केंद्र में तब आया जब पार्टी के संरक्षक लालकृष्ण आडवाणी और अनुभवी मुरली मनोहर जोशी को टिकट नहीं दिया गया. उस समय, तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि पार्टी ने 75 वर्ष से अधिक उम्र वालों को लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं देने का फैसला किया है.
2018 में बीजेपी को मिला था 109 सीटें
राजनीतिक पर्यवेक्षक जयराम शुक्ला ने कहा कि इस बार 70 से अधिक उम्र वालों को टिकट देने का बीजेपी का कदम 2018 के चुनावों में मिली मामूली हार के कारण हो सकता है. 2018 में अधिक मत प्रतिशत होने के बावजूद, बीजेपी सिर्फ 109 सीटें जीतने में सफल रही, जबकि कांग्रेस 114 सीटों पर विजयी हुई, जो 230 सदस्यीय सदन में बहुमत से कुछ ही कम थी. शुक्ला ने याद किया कि रामकृष्ण कुसमरिया (81) को 2018 में टिकट नहीं दिया गया था और उन्होंने दमोह और पथरिया से निर्दलीय चुनाव लड़ा था.
शुक्ला ने बताया, ‘‘कुसमरिया को दमोह में 1,133 वोट और पथरिया में लगभग 13,000 वोट मिले थे. बीजेपी दमोह में कांग्रेस से सिर्फ 798 वोटों से और पथरिया में बहुजन समाज पार्टी (बसपा)से 2,205 वोटों से हार गई थी.' शुक्ला ने कहा, संयोग से, कुसमरिया बाद में बीजेपी में लौट आए और 2023 के चुनावों से पहले उन्हें मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष बनाया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह फिर से बुंदेलखंड में बीजेपी की जीत की संभावनाएं प्रभावित नहीं करें. शुक्ला ने कहा, फरवरी 2020 में वीडी शर्मा (50) को मध्य प्रदेश बीजेपी प्रमुख बनाए जाने के बाद, पार्टी ने कई युवा चेहरों को जिला अध्यक्ष के रूप में नामित करके युवा नेतृत्व का निर्माण शुरू किया.
बीजेपी ने कभी भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है
उन्होंने दावा किया कि पार्टी का यह कदम दिग्गजों को पसंद नहीं आया और उनमें से कई ने अपने कनिष्ठों की अध्यक्षता में होने वाली पार्टी बैठकों में आना बंद कर दिया. इससे पहले, राजनीतिक पर्यवेक्षक गिरजा शंकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया था कि बीजेपी ने कभी भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है कि वह 75 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टिकट नहीं देगी. उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी के लिए जीत की संभावना सबसे ज्यादा मायने रखती है. शंकर ने दावा किया, राजनीतिक दल (चुनाव में) प्रयोग करते हैं और उनसे सीखते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)