MP Election 2023: एमपी में आचार संहिता लगने के बाद कार्रवाई तेज, नंबर प्लेट और नेम प्लेट को लेकर वसूला जुर्माना
MP Election 2023: चुनाव के मद्देजनर निर्वाचन आयोग की गाइनडलाइन के आधार पर यातायात और पुलिस विभाग संदिग्ध गाड़ियों पर पैनी नजर रखे हुए हैं. इसके लिए कई जिलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है.
MP Election 2023 News: मध्य प्रदेश में निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन आयोग ने गाइडलाइन जारी की है. इस गाइडलाइन के मद्देनजर मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में कार्रवाई भी शुरू हो गई है. प्रदेश के झाबुआ में परिवहन विभाग ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर अनूठा अभियान चलाया है. इस दौरान जो लोग वाहनों पर अपने पद का नाम लिखकर रौब झाड़ते थे, उन पर भी कार्रवाई शुरू हो गई है.
निर्वाचन आयोग से निर्देश मिलने के बाद मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में चुनाव आचार संहिता को लेकर कार्रवाईयां चल रही हैं. झाबुआ में यातायात पुलिस ने परिवहन विभाग के साथ मिलकरल नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. परिवहन अधिकारी कृतिका मोहटा ने बताया कि कई लोग अपने वाहनों पर शहर अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और तमाम पद लिखकर पार्टी के चिन्ह का भी प्रयोग करते हैं. ऐसे वाहनों को रोककर उन पर चालानी कार्रवाई की जा रही है.
'वाहन जब्त कर न्यायलय में किया जा सकता है पेश'
इस संबंध में परिवहन अधिकारी कृतिका मोहटा ने आगे बताया कि वाहन पर नियमानुसार नंबर प्लेट लगी होना चाहिए, इसके अलावा यदि नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ करते हुए राजनीतिक स्लोगन अथवा चिन्ह लिखा जाएगा तो ऐसे वाहनों पर भी कार्रवाई की जाएगी. आरटीओ संतोष मालवीय के मुताबिक परिवहन विभाग को अधिकार है कि वे जुर्माने के साथ-साथ वाहन को जब्त कर चालान न्यायालय में भी पेश कर सकते हैं.
बाहर से आने वाले वाहनों पर पैनी नजर
मध्य प्रदेश के उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल में भी परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही है. मध्य प्रदेश के सभी बड़े शहरों में प्रतिदिन वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. खास तौर से पुलिस ऐसे वाहनों पर नजर रख रही है जो दूसरे प्रदेशों के है. पुलिस महकमे द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए हैं कि लोग अपने वाहनों के दस्तावेज गाड़ी में ही रखें. इसके अलावा लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेज भी होना आवश्यक है.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: 'लास्ट में फर्स्ट होने के चक्कर में खेल रहे कास्ट गेम,' गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर तंज