MP Election 2023: छिंदवाड़ा की इन दो सीटों पर कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने किया प्रत्याशियों का एलान, जानें नाम
MP Congress Candidate List: कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने मंच से छिंदवाड़ा की दो सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है. हालांकि अभी आधिकारिक रूप से इन नामों की घोषणा होना बाकी है.
MP Election 2023 News : मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में कांग्रेस ने 144 पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है. कांग्रेस में इस पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है, कई जगहों पर इसको लेकर विरोध भी शुरू हो गया है. वहीं सांसद नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा जिले से दो अनाधिकृत प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है. नकुलनाथ के प्रत्याशियों के एलान की वीडियो सोशल मीडिय पर तेजी से वायरल हो रही है.
नवरात्र के शुभ मौके पर सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की 144 सीटों पर प्रत्याशियों का नाम घोषित किया था. कांग्रेस की इस पहली सूची में कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा की एक सीट पर भी प्रत्याशी के नाम एलान किया गया था, ये प्रत्याशी खुद कमलनाथ थे. वर्तमान में कमलनाथ इसी सीट से विधायक हैं. छिंदवाड़ा में कुल 7 विधानसभा सीटें हैं. एक मात्र सीट पर प्रत्याशी के एलान के बाद बाकी की बची हुई 6 सीटों के लिए कयासआराई शुरू हो गई थी. सांसद नकुलनाथ के एलान बाद काफी हद तक कयासों पर विराम लग गया है.
'अमरवाड़ा से कमलेश शाह होंगे प्रत्याशी'
सोशल मीडिया पर सोमवार (16 अक्टूबर) को नकुलनाथ एक वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें वह एक सभा में सबका स्वागत करते हुए कह रहे हैं कि 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में हमारे प्रत्याशी कमलेश शाह होंगे. वर्तमान में कमलेश शाह अरवाड़ा विधानसभा सीट कांग्रेस के विधायक हैं. यह वीडियो रविवार (15 अक्टूबर) का बताया जा रहा है. सांसद नकुलनाथ ने ये एलान अमरवाड़ा विधानसभा के सिंगोड़ी के बड़े गांव और धनौरा की जनसभा के दौरान की थी.
'परासिया से सोहनलाल वाल्मीकि होंगे प्रत्याशी'
इसी तरह की एक अन्य वीडियो परासिया विधानसभा झुर्रे की तुमड़ी से सामने आई. इस वीडियो में सांसद नकुलनाथ कह रहे हैं कि परासिया विधानसभा से सोहनलाल वाल्मीकि ही प्रत्याशी होंगे. वैसे तो सोहन वाल्मीकि प्रत्याशी होंगे लेकिन जब आप वोट देंगे तो आप सोहन भैया को वोट नहीं दे रहे होंगे बल्कि कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट देंगे. ये वीडियो सोमवार (16 अक्टूबर) की बताई जा रही है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. नकुलनाथ के इस एलान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.