MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की शिव पुराण इतनी लंबी है कि सुनाते सुनाते काफी वक्त लग जाएगा. दिग्विजय सिंह के आरोप पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है.


नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को कांग्रेस का नेटवर्क ध्वस्त करने वाला 'जैमर' बताया. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव आते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बेरोजगारों की याद आने लगी है.


शिव पुराण सुनाने में लंबा वक्त लगेगा-दिग्विजय


2003 तक मध्य प्रदेश में बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता मिलता था लेकिन बीजेपी की सरकार आते ही बंद कर दिया गया. उन्होंने आगे कहा कि 18 साल से मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार रही है मगर चुनाव से पहले लाडली बहनों की याद आई है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिव पुराण इतनी लंबी है कि सुनाते सुनाते काफी लंबा वक्त लग जाएगा.


उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिव पुराण के साथ साथ मोदी पुराण भी लंबी है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सागर में लगातार बयानों के जरिए बीजेपी पर हमलावर हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में पुलिस वालों की इतनी पिटाई हुई है जितनी आज तक नहीं हो पाई है. इसके बावजूद बीजेपी के नेताओं पर एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही.


नरोत्तम मिश्रा ने बताया कांग्रेस के लिए 'जैमर'


उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की आईएसआई को खुफिया जानकारी देने के मामले में बजरंग दल और बीजेपी नेताओं का नाम सामने आया. एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने आरोपियों को गिरफ्तार भी किया मगर रिहा हो गए. सरकार ने ऊपरी अदालत में अपील करना तक मुनासिब नहीं समझा. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया.


उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस का बचा हुआ नेटवर्क भी खत्म कर देंगे. उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह घूमते हुए कमलनाथ का नाम अलाप रहे हैं. इससे पहले कमलनाथ को होशियार हो जाना चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए दिग्विजय सिंह खतरे की घंटी बन गए हैं.


MP Election 2023: प्रशांत किशोर के साथ किया काम, अब MP कांग्रेस के लिए बनाएंगे रणनीति, जानें- कौन हैं सुनील कानुगोलू?