Congress Election Campaign Committee: साल 2018 के चुनाव की भांति साल 2023 के चुनाव में भी आदिवासी वोटरों को ही कांग्रेस सत्ता की चाबी मानकर चल रही है. यही कारण है कि कांग्रेस द्वारा घोषित की गई अपनी 34 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष आदिवासी वर्ग का नेतृत्व करने वाले कांतिलाल भूरिया को बनाया गया है.


34 सदस्यीय इस टीम में सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी, शोभा ओझा को भी शामिल किया गया है. सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी के बाद अब कांग्रेस ने भी अपनी चुनाव अभियान समिति की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने इस टीम में 34 सदस्यों को शामिल किया गया है. इस टीम का नेतृत्व कांतिलाल भूरिया करेंगे. 


यह 34 सदस्यीय टीम


कांग्रेस द्वारा गठित की गई 34 सदस्यीय टीम में पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, अजय सिंह राहुल, विवेक तन्खा, राजमणि पटेल, सज्जन सिंह वर्मा, एनपी प्रजापति, केपी सिंह कक्काजू, लक्ष्मणसिंह, बाला बच्चन, तरुण भनोत, ओंकार सिंह मरकाम, विजयलक्ष्मी साधौ, राजेन्द्र सिंह, हिना कांवरे, लाखसिंह यादव, सुखदेव पांसे, जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल, सुरेन्द्र सिंह हनी बघेल, रामनिवास रावत, सुरेंद्र चौधरी, आरिफ मसूद, महेंद्र जोशी, शोभा ओझा, अशोकसिंह, राजीव सिंह, अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक, ओबीसी विभाग के अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रस के अन्य प्रकोष्ठों के प्रमुख शामिल हैं. 


प्रदेश चुनाव समिति भी गठित


इधर कांग्रेस को कांग्रेस ने प्रदेश चुनाव समिति का भी ऐलान कर दिया है. इस समिति में 20 सदस्यों को शामिल किया है. समिति के संयोजक पीसीसी चीफ कमलनाथ बनाए गए हैं. 20 सदस्यीय टीम में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, अजय सिंह राहुल, विवेक तन्खा, राजमणि पटेल, नकुल नाथ, सज्जन सिंह वर्मा, विजय लक्ष्मी साधौ, तरुण भनोट, ओंकार सिंह मरकाम, सुखदेव पांसे, बाला बच्चन, जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल, आरिफ मसूद शामिल हैं.


इसे भी पढ़ें: MP Election: मध्य प्रदेश में बीजेपी के आदिवासी वोट बैंक में सेंध लगाएंगे कन्हैया कुमार? कांग्रेस ने बनाई ये रणनीति