MP Election 2023: मध्य प्रदेश में 34 उमीदवारों ने वापस ले लिए अपने नाम, जानिए कहां से किसने छोड़ी उम्मीदवारी
MP Election 2023 News: अभी तक मध्य प्रदेश में विधानसभा सीटों पर 34 नामांकन वापस होने की बात सामने आ चुकी है. अब यह भी माना जा रहा है कि अंतिम दिन भी बढ़ी संख्या में नामांकन वापस होंगे.
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. दो नवंबर नाम वापसी का अंतिम दिन है. यही वजह है कि गुरुवार को भी नाम वापसी को लेकर गहमागहमी जारी रहेगी. अभी तक मध्य प्रदेश में 34 दावेदारों ने नामांकन विथड्रॉ किए हैं. मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार रिकॉर्ड तोड़ 4286 नामांकन दाखिल हुए. इनमें से 3718 नामांकन स्वीकृत कर दिए गए, जबकि 525 नामांकन निरस्त हो गए.
निर्वाचन कार्यक्रम के मुताबिक दो नवंबर नामांकन वापसी का अंतिम दिन है. अभी तक मध्य प्रदेश में विधानसभा सीटों पर 34 नामांकन वापस होने की बात सामने आ चुकी है. अब यह भी माना जा रहा है कि अंतिम दिन भी बढ़ी संख्या में नामांकन वापस होंगे. इसके बाद फाइनल सूची जारी हो जाएगी. हरसूद से दिव्या दत्त, सुहागपुर से हबीब खान, धरमपुरी से जयराम, मल्हारगढ़ से सुरेश भाटी, कुरई से सुनीता राजपूत, इंदौर तीन से वाजिद मोहम्मद और पंकज शुक्ला ने अपना नामांकन विथड्रॉ कर लिया है.
कहां से किसने वापस लिया नामांकन
इसी तरह इंदौर तीन से दीपक जोशी, शाजापुर से राजेंद्र सिंह जादौन, सुसनेर से रमेश चंद्र, मैहर से धीरेंद्र शर्मा, छिंदवाड़ा से नितिन रघुवंशी, सिंगरौली से लगांधारी, मैहर से प्रेमलाल, पथरिया से आशीष पटेल नामांकन विड्रॉ कर लिया है. वहीं इच्छावर से विष्णु वर्मा, इंदौर पांच से धीरज तलवार, महेश्वर से फूलचंद, डिंडोरी से अशोक, आष्टा से कैलाश बगाना, मानसा से सोमिल नाहटा, महेश्वर से शोभाराम, चंदला से आरडी प्रजापति ने भी नामांकन विड्रॉ कर लिया है.
नामांकन वापसी के मामले में इंदौर पहले स्थान पर रहा. यहां पर इंदौर क्रमांक तीन से सबसे ज्यादा कर नामांकन वापसी हुई. यहां से नासिर खान निर्दलीय के साथ-साथ आम आदमी पार्टी से भी नामांकन भरा था, जिसे वापस कर लिया गया है. इसी प्रकार दमोह से अनूप कांत, भोपाल उत्तर से काजी रहमान, मैहर से विकास त्रिपाठी, पथरिया से दीपा पटेल, बदनावर से रतन पाटीदार, मेहगांव से पन्नाबाई, गोटेगांव से भगवानसिंह और नरेला से पवन तिवारी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है.
MP Election 2023: उमा भारती को पैर में आई चोट, हिमालय जाने का प्रोग्राम बढ़ाया आगे, जानें क्या कहा?