MP Election 2023: बीना में इन वोटर्स पर बीजेपी की नजर, 35 रिजर्व सीटों को साधने आ रहे पीएम मोदी
MP Elections 2023: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी सागर में एक पब्लिक मीटिंग कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने बुंदेलखंड के दलित बहुल वोटरों को साधने के लिए जातिगत जनगणना का चुनावी दांव भी चला था.
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसकी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से एमपी के दौरे पर होंगे. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश के सबसे ज्यादा पिछड़े बुंदेलखंड इलाके के दलित वोटरों को रिझाने की कोशिश करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी आज सागर के बीना में एक पब्लिक मीटिंग करेंगे. राज्य की दलितों (अनुसूचित जाति) के लिए आरक्षित 35 सीटों के गणित के हिसाब से लगभग एक माह में दूसरी बार पीएम मोदी के बुंदेलखंड दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है.
दरअसल,12 अगस्त को सागर में 100 करोड़ की लागत से बनने वाले संत रविदास के मंदिर और स्मारक की आधारशिला रखने के बाद पीएम मोदी 14 सितंबर को फिर से इसी जिले की बीना रिफायनरी के विस्तार से जुड़े कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. जानकारी के मुताबिक सागर जिले के बीना स्थित बीपीसीएल रिफाइनरी के विस्तारीकरण और पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स के निर्माण के भूमिपूजन के लिए 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीना आ रहे है. इस दिन वे मध्यप्रदेश के कई औद्योगिक परिसरों का शिलान्यास भी करेंगे.
इन वोटर्स पर होगी नजर
बताया जा रहा है कि बीना रिफाइनरी परिसर में होने वाली जनसभा स्थल पर पीएम मोदी नर्मदापुरम के उर्जा और नवकरणीय उर्जा उत्पादन प्रक्षेत्र, आईटी पार्क (3 और 4) इन्दौर, मेगा इंडस्ट्रियल पार्क रतलाम के साथ नर्मदापुरम, गुना, शाजापुर, मऊगंज, आगर मालवा और मक्सी के 6 इंडस्ट्रियल पार्कों की शिलान्यास पट्टिका का अनावरण रिमोट द्वारा करेंगे. राजनीतिक जानकार बताते है कि प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम के बहाने बीजेपी मुख्य रूप से दलितों के लिए आरक्षित 35 सीटों सहित उनके प्रभाव वाली 54 सीटों तक अपनी पहुंच बनाना चाहती है.
मल्लिकार्जुन खरगे भी कर चुके हैं जनसभा
इससे पहले 22 अगस्त को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी सागर में एक पब्लिक मीटिंग कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने बुंदेलखंड के दलित बहुल वोटरों को साधने के लिए जातिगत जनगणना का चुनावी दांव भी चला था. वहीं,12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सागर में पब्लिक मीटिंग करने के साथ 100 करोड़ की लागत से बनने वाले संत रविदास मंदिर और स्मारक का भूमि पूजन किया था.
11 महीनों में पीएम मोदी का आठवां दौरा
अब बीना रिफाइनरी के विस्तार से जुड़ा पीएम मोदी का कार्यक्रम सागर जिले की एससी आरक्षित सीट बीना पर होने जा रहा है. पिछले 11 महीनों में यह मोदी की राज्य की आठवीं यात्रा होने जा रही है, जो पिछले साल 17 सितंबर को उनके जन्मदिन के साथ शुरू हुई थी. उस वक्त उन्होंने कूनो नेशनल पार्क में नामीबियाई चीतों को छोड़ा था.
ये भी पढ़ें:
MP: कल पेट्रोकेमिकल्स परिसर की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी, CM शिवराज ने किया निरीक्षण