PM Modi Gwalior: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार (2 अक्टूबर) को मध्य प्रदेश के ग्वालियर दौरे पर हैं. पीएम मोदी राजस्थान के उदयपुर से ग्वालियर पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 5.25 पर वापस ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस दौरान तीन अलग-अलग कारों की सवारी करेंगे. पीएम मोदी प्रदेश के लिए दिल्ली बढ़ोदरा एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करेंगे. पीएम की अगवानी एवं विदाई के लिए तीन मंत्रियों को मिनिस्टर इन वेटिंग नामित किया है. विमानतल पर पीएम की अगवानी नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौथ्रया भाऊ साहब पोतनीस मैदान पर बनाए गए हैलीपेड पर, लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ और कार्यक्रम स्थल (मेला मैदान) में अगवानी पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह सिसोदिया करेंगे.


 


पीएम मोदी देंगे ये बड़ी सौगात
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 2 लाख आवासों में गृह प्रवेश. शहरी क्षेत्र में 1355 आवास में प्रवेश व अन्य इकाइयों का लोकार्पण.
- राष्ट्रीय राजमार्ग की 6 परियोजनाएं का शिलान्यास. यह परियोजना 145 किमी लंबी है.
- इंदौर शहर में मल्टी मॉडल लॉजिस्टक पार्क, आइआइटी छात्रावास पीओडी व अन्य भवनों का निर्माण का भूमिपूजन. 
- उज्जैन में एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप व रतलाम टर्मिनल का लोकार्पण. 
- मानपुर ग्वालियर में इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के 60 हजार मीट्रिक टन वॉटलिंग प्लांट का लोकार्पण. 
- प्रदेश के दिल्ली बड़ोदरा एक्सप्रेस वे (कुल लंबाई 244.50 किमी) का लोकार्पण किया जाएगा. 
- विदिशा, बैतूल, कटनी, बुरहानपुर, नरसिहंपुर, दमोह, आगर मालवा, शाजापुर, ग्वालियर में 50 बिस्तरों की संख्या वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा. 


4500 जवान रहेंगे तैनात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है. पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा साढ़े चार हजार से अधिक अधिकारी-पुलिस जवान संभालेंगे, तो वहीं 350 सीसीटीवी कैमरों से विशेष निगरानी रखी जाएगी. प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को वर्दी के साथ सादे कपड़े भी लाने के लिए कहा गया है. इन पुलिसकर्मियों को सादे में कपड़े में भी तैनात किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Assembly Elections 2023 LIVE: चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम नरेंद्र मोदी, कहा- 'राजस्थान की साख को किया तबाह'