MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचरण के पालन में बेहद सख्ती दिखाई जा रही है. प्रदेश भर में पिछले 10 दिनों में 81 करोड़ 98 लाख रुपये से अधिक के काले धन की जब्ती की जा चुकी है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन (Anupam Rajan) ने कहा है कि जिलों में जितने भी अशांति पैदा करने वाले तत्व है, उन सभी को पकड़कर जेल भेजा जाएगा.


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने शुक्रवार को जबलपुर में बताया कि मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 को लेकर प्रदेश में 9 अक्टूबर से आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए जिलों में गठित उड़नदस्ता दल (FST) एवं पुलिस की संयुक्त टीम की तरफ से 391 इंटर स्टेट बॉर्डर एवं जिलों के अंदर कार्रवाई की जा रही है. 9 अक्टूबर से 19 अक्टूबर के बीच संयुक्त टीम ने 81 करोड़ 98 लाख 5 हजार 826 रुपये से अधिक की जब्ती की है.


संयुक्त टीम ने 8 करोड़ 65 लाख 64 हजार 290 रुपये नगद, 17 करोड़ 29 लाख 90 हजार 980 रुपये मूल्य की अवैध मदिरा जब्त की है. 20 करोड़ 77 लाख 98 हजार 378 रुपये कीमत की अमूल्य धातु और ज्वेलरी, 4 करोड़ 36 लाख 65 हजार 378 रुपये कीमत के मादक पदार्थ एवं 30 करोड़ 87 लाख 86 हजार 800 रुपये कीमत की अन्य सामग्रियां जब्त की गई है.


अशांति फैलाने वालों को भेजा जाएगा जेल


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के मुताबिक प्रदेश में 2 लाख 38 हजार 898 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गये हैं. विधानसभा निर्वाचन 2023 में संयुक्त टीम की कार्यवाही लगातार जारी है. आदर्श आचार संहिता का कठोरता से पालन कराया जा रहा है. उन्होंने अधिकारियों की बैठक में कहा कि जितने भी अशांति पैदा करने वाले तत्व हों, सभी को पकड़कर जेल भेजा जाए. सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था हो ताकि मतदाता बेखौफ होकर मतदान के लिए निकले और मतदान प्रतिशत में इजाफा हो. किसी भी मतदान केंद्र में अधिक भीड़ न हो और जरूरत पड़े तो मतदान केन्द्रों की संख्या भी बढ़ाई जाए. इसी तरह मतदाताओं को पहचान के नाम पर परेशान न किया जाए.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: एमपी विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की तीसरी सूची जारी, जानें किसे कहां से मिला मौका?