MP Assembly Election 2023:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही पुलिस भी अर्लट मोड पर आ गई है. पुलिस की ओर से प्रदेश भर में फ्लैग मार्च निकाला गया. वहीं भोपाल (Bhopal) में भी पुलिस ने सोमवार को फ्लैग मार्च निकालकर शांति पूर्ण मतदान का संदेश दिया. फ्लैग मार्च नए और पुराने शहर के विभिन्न संवेदनशील इलाकों-क्षेत्रों में निकाला गया. पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे में लगभग 20 किलोमीटर तक फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च का नेतृत्व पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा किया गया. इसमें भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अनुराग शर्मा और समस्त डीएसपी, एडिशनल डीएसपी, एएसपी, थाना प्रभारी सम्मिलित रहे.  


इन क्षेत्रों और मार्ग में निकाला गया फ्लैग मार्च
फ्लैग मार्च पुराने पुलिस कंट्रोल रूम से शुरू होकर पीएचक्यु तिराहे के सामने से होते हुए शब्बन चौराहा, जिनसी तिराहा, चिकलोद रोड, लिली टॉकीज होते हुए काली मंदिर तिराहा, बुधवारा चौराहा, इतवारा, भारत टॉकीज चौराहा होते हुए पुल बोगदा, प्रभात चौराहा, 80 फिट रोड होते हुए स्टेशन बजरिया तिराहा, भारत टॉकीज ओवर ब्रिज होते हुए संगम तिराहा, नादरा बस स्टेंड चौराहा, भोपाल टॉकीज चौराहा, सिंधी कॉलोनी, डीआईजी बंगलाए गणेश मंदिर होते हुए अग्रवाल धर्मशाला होते हुए हनुमानगंज थाने के पीछे समानांतर रोड पर समाप्त हुआ.


फ्लैग मार्च से पुलिस ने शांति पूर्ण मतदान का संदेश
फ्लैग मार्च में जिप्सी, थाना मोबाइल लिए, रुद्र, वज्र, बस इत्यादि वाहन समेत करीब 35 फोर व्हीलर वाहनों में भोपाल पुलिस कमिश्नरेट, रैपिड एक्शन फोर्स और विशेष सशस्त्र बल के अधिकारी-कर्मचारी समेत लगभग 300 पुलिस बल सम्मिलित रहा. फ्लैग मार्च से पुलिस ने शांति पूर्ण मतदान का संदेश दिया. बता दें सोमवार को निर्नाचन आयोग द्वारा पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटे हैं. 


Vande Bharat Train: रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत का रूट बदला, 15 Oct से लागू होगा नया टाइम टेबल