Congress on MP Election 2023: नया साल 2023 शुरू होने के साथ ही हम लोग चुनावी वर्ष में प्रवेश कर गए हैं मुझे जिस तरह का फीडबैक पूरे प्रदेश से मिल रहा है उसे देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता छाती ठोंक कर कह सकते हैं कि कांग्रेस की सरकार आ रही है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) ने अपने आवास पर कांग्रेस के जिला प्रभारी और सह प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही. कमलनाथ ने कहा कि हम लोग मंडल और सेक्टर पर पहले से ही काम कर रहे हैं और जल्द ही बूथ प्रभारी और पन्ना प्रभारी की भी नियुक्ति की जाएगी.
और क्या कहा कमलनाथ ने
कमलनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ चुनावी घोषणाएं कर रही है जिन्हें प्रदेश की जनता अच्छी तरह से समझ गई है. आप सब को जनता के बीच जाना है और संगठन को मजबूत करके यह चुनाव जीतना है. उन्होंने प्रभारियों से कहा कि आप सब की जिम्मेदारी है कि आप संगठन के हर पदाधिकारी और कार्यकर्ता को समुचित जिम्मेदारी दें और उनकी क्षमता का अधिक से अधिक उपयोग करें. बैठक के दौरान सभी जिला प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र की रिपोर्ट कमलनाथ को सौंपी.
कांग्रेस कमेटी प्रभारी ने क्या कहा
इस बैठक के दौरान कांग्रेस कमेटी के मध्य प्रदेश प्रभारी पूर्व सांसद जयप्रकाश अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है और एक-एक कार्यकर्ता और नेता कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस का संगठन मजबूत है और चुनाव से पहले हमें आवश्यकता है कि हम सब एकजुटता और उत्साह से चुनाव की तैयारी में जुट जाएं.
जिले के प्रभारियों ने क्या कहा
बैठक में जिले के प्रभारियों ने अपने-अपने जिले के बारे में विस्तार से अपनी बात प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को बताई और कहा कि गांव-गांव तक सोशल मीडिया के समुचित उपयोग के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाए. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और कमलनाथ के कार्यक्रम तथा पार्टी की अन्य गतिविधियों को सरलता से समझ में आने वाले वीडियो के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना है और शिवराज सरकार की खामियों को जनता के बीच ले जाना है. बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी सज्जन सिंह वर्मा चंद्रप्रभाष शेखर, प्रकाश जैन, अशोक सिंह सहित प्रदेश भर के जिला प्रभारी और जिला सह प्रभारी मौजूद रहे.
Indore News: मध्य प्रदेश सरकार के ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट की ऐसे हवा निकालने में जुटी कांग्रेस