MP Election 2023 News: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दावा किया है कि बीजेपी 2023 में 2003 का नतीजा दोहराने जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस चुनाव मैदान में कहीं नहीं टिक रही है और कांग्रेस में थका (कमलनाथ) हुआ चेहरा हैं, जिसे मतदाता स्वीकार नहीं करेंगे. कांग्रेस की ओर तक से अभी तक उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित न किए जाने को लेकर भी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने सवाल उठाए हैं.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को नरसिंहपुर विधानसभा सीट से बीजेपी ने उम्मीदवार घोषित किया है. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि 7 सांसदों को चुनाव मैदान में उतारना पार्टी की पांच राज्यों के चुनाव के लिए बनाई रणनीति का हिस्सा है. वे पार्टी के इस फैसले से बेहद खुश हैं और उन्हें लगता है कि बाकी सांसद भी खुश होंगे. अपने गृह नगर नरसिंहपुर सीट से अपने भाई और वर्तमान विधायक जालम सिंह पटेल की जगह चुनाव लड़ने के सवाल पर प्रहलाद पटेल ने कहा कि यह आने वाली पीढ़ी के लिए मिसाल होगी. परिवारवाद की राजनीति करने वालों के लिए एक संदेश है.
'कांग्रेस में थका और कमजोर नेतृत्व'
प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि उनके भाई ने पार्टी के इस फैसले के लिए अपनी विधायकी का त्याग किया है. वरना उन्होंने राजनीति में भाई-भाई, मां-बेटा में लड़ाई देखी है. बीजेपी की सरकार बनने पर कौन बनेगा मुख्यमंत्री? इस पर प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण सवाल नहीं है. हमने इस बार तीन माह पहले टिकट घोषित कर दिया जबकि जो कांग्रेस 6 माह पहले उम्मीदवार घोषित करने की बात कर रही थी उसके एक भी नाम अभी तक डिक्लेअर नहीं हुए. तुलना इस पर होनी चाहिए. कमलनाथ अभी भी हिल-डुल रहे है. कांग्रेस में थका हुआ कमजोर नेतृत्व है. इसलिए वह फैसला कर नहीं पा रहे हैं.
जीत को लेकर प्रहलाद सिंह पटेल ने किया ये दावा
बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने जीतने वाले विधायकों के नम्बर पर दावा किया कि इस बार के चुनाव में भी 2003 के नतीजे की पुनरावृत्ति होगी. यहां बताते चले कि साल 2003 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उमा भारती के नेतृत्व में 174 सीट पर धमाकेदार जीत हासिल की थी. आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित कई सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर के शॉपिंग मॉल में महिला सफाईकर्मी के साथ रेप, आरोपी गिरफ्तार