Bhopal News: इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मध्य प्रदेश में सक्रियता बढ़ने वाली है. बीते 3-4 महीनों से लगभग हर महीने पीएम मोदी का मध्य प्रदेश दौरा हो रहा है. सितंबर के महीने में भी प्रधानमंत्री 3 बार मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी के मध्य प्रदेश के चुनावी दौरों की शुरुआत 14 सितंबर से होगी. 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीना आ रहे हैं, जबकि 18 सितंबर को ओंकारेश्वर और 25 सितंबर को पीएम मोदी राजधानी भोपाल आ रहे हैं, जहां वे बीजेपी कार्यकर्ताओं के महाकुंभ में शामिल होंगे.
 
पीएम मोदी के दौरों की शुरुआत बीना से हो रही है. पीएम मोदी 14 सितंबर को सागर जिले के बीना के आगासौद में बीना रिफाइनरी के विस्तारीकरण और पेट्रोकेमिकल परियाजना का शुभारंभ करेंगे. इसमें 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश और और हजारों व्यक्तियों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.


आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण
पीएम मोदी का दूसरा मप्र दौरा 18 सितंबर को होगा. 18 सितंबर को पीएम मोदी खंडवा जिले के ओंकारेश्वर के एकात्म धाम में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे, इसे स्टेच्यू ऑफ वरनेस नाम दिया गया है. ओंकार पर्वत के आधार पर आदि शंकराचार्य के बाल रूप की 108 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जा रही है. प्रसिद्ध मूर्तिकार वासुदेव कामत ने 11 साल के शंकराचार्य की दुर्लभ प्रतिमा तैयार की है. इस आयोजन में चारों पीठों के शंकराचार्य और देशभर के संतों को आमंत्रित किया गया है.


25 को भोपाल आएंगे पीएम
सितंबर महीने में ही 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजधानी भोपाल आएंगे. जंबूरी मैदान में आयोजित हो रहे बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ रहे हैं. इस कार्यक्रम में बीजेपी ने 10 लाख कार्यकर्ताओं को बुलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी संबोधित कर जीत का मंत्र देंगे.


ये भी पढ़ें:


MP News: आज इंदौर-उज्जैन के दौरे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, जानिए क्या है उनका कार्यक्रम