Priyanka Gandhi on Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की चुनावी गारंटी पर राजनीति गर्माती जा रही है. मण्डला में गुरुवार को आदिवासियों के बीच प्रियंका गांधी के भाषण को लेकर सबसे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मोर्चा खोला. उन्होंने आरोप लगाया कि गांधी परिवार ने पहले सबको ठगा था, लेकिन अब कमलनाथ, गांधी परिवार को ही ठगने का काम कर रहे हैं. इस पर प्रियंका गांधी ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर पलटवार किया है.


कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा, 'हम शिक्षा और बच्चों की बात कर रहे हैं, मगर पब्लिक का ध्यान भटकाने वाले लोगों को कुछ और ही समझ में आ रहा है. शिवराज जी, अच्छे लोगों का यही कायदा है कि बड़ों का आदर करते हैं. कांग्रेस में तानाशाही नहीं हैं कि जहां अपने ही नेताओं का नाम न लिया जाए, बात न सुनी जाए.'



प्रियंका गांधी ने स्कूली बच्चों को दिया वचन
प्रियंका गांधी ने आगे लिखा, 'असल मुद्दा तो ये है कि हम जाति, धर्म, वर्ग से परे मप्र के हर बच्चे को छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा 1 से 8 तक 500 रुपये प्रति माह, कक्षा 9वीं और 10वीं में 1000 रुपये प्रति माह, कक्षा 11वीं और 12वीं में 1500 प्रति माह देंगे. ये हमारा वचन है.'


मध्य प्रदेश में कांग्रेस की गारंटी
दरअसल, गुरुवार को मण्डला जिले में जन आक्रोश रैली में प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की निम्न गारंटी का ऐलान किया था.
▪️बच्चों को कक्षा 1 से 12वीं तक निःशुल्क शिक्षा
▪️ आवास योजना के तहत गांवों-शहरों में बराबर सहायता राशि
▪️किसानों का कर्ज माफ
▪️100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट बिजली हाफ
▪️पुरानी पेंशन मिलेगी
▪️500 रु में गैस सिलेंडर
▪️ महिलाओं को हर महीने 1500 रु
▪️5 हॉर्स पॉवर का सिंचाई बिल मुफ्त
▪️ पिछड़ों को 27% आरक्षण
▪️जाति जनगणना होगी


यह भी पढ़ें: MP Election 2023: एमपी चुनाव में BJP दोहरा रही अपनी पुरानी गलती? कहीं न हो 2018 वाला हाल! जानें कहां बिगड़े समीकरण