MP Assembly Election 2023: इंदौर के नजदीक महू में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. यहां भारतीय जनता पार्टी की विधायक उषा ठाकुर को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी नजर आ रही है. बीजेपी विधायक उषा ठाकुर के खिलाफ अब पोस्टर लगे लगे हैं और यहां से बीजेपी के लिए स्थानीय उम्मीदवार की मांग जोर पकड़ रही है. आपको बता दें कि उषा ठाकुर महू से विधायक भी हैं और मध्य प्रदेश में संस्कृति मंत्री हैं.


ऐसे में कैबिनेट मिनिस्टर उषा ठाकुर के खिलाफ दिख रही नाराजगी बीजेपी के लिए अच्छे संकेत देती नजर नहीं आती. हालांकि यह महू का दुर्भाग्य रहा है कि यहां  कभी स्थानीय उम्मीदवार नहीं जीत सके हैं. यहां से कैलाश विजयवर्गीय भी विधायक रहे हैं, उसके बाद अब उषा ठाकुर विधायक हैं. ऐसे में स्थानीय उम्मीदवार की मांग अब जोर पकड़ने लगी है.


महू विधानसभा कांग्रेस की झोली में जा सकती है
हालांकि भारतीय जनता पार्टी में संगठन ही फैसला करता है लेकिन फिर भी कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए जा रहे पोस्टर इस बात का संकेत हैं कि बीजेपी के बड़े नेताओं को इस पर ध्यान देना जरूरी है वरना महू विधानसभा की सीट कांग्रेस की झोली में जा सकती है. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और इन चुनाव से पहले उम्मीदवारों को लेकर जमकर रस्साकशी हो रही है. भारतीय जनता पार्टी ने पहली लिस्ट जारी करते हुए मध्य प्रदेश में 39 उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिया था. यह वह सीटें हैं जहां बीजेपी कमजोर है.


स्थानीय उम्मीदवार की मांग हो रही है
इन सीटों पर उम्मीदवारों को तैयारी के लिए समय दिया गया है, लेकिन इस बीच जहां अभी लिस्ट जारी नहीं हुई और जो सीटें खाली हैं वहां पर स्थानीय उम्मीदवारों की मांग उठने लगी है. अब यहां पोस्टर वॉर शुरू हो चुका है. पोस्टर पर बीजेपी समर्थक ने अपना नाम तो नहीं लिखा लेकिन लिखा है कि एक शुभचिंतक जिसे ऐसा प्रतीत होता है कि संभवत: यह पोस्टर बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाया गया है. हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है. इससे पहले भी महू में स्थानीय उम्मीदवार की मांग को लेकर लोगों में गुस्सा देखा गया था क्योंकि महू में अभी तक जो भी विधायक बना है वह बाहर का उम्मीदवार ही आकर चुनाव लड़ा है.


ये भी पढ़ें: Rakshabandhan 2023: राखी पर लाडली बहनों को CM शिवराज का तोहफा, खाते में भेजा 'नेग', किए ये बड़े एलान