MP Assembly Election 2023: कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने पर जाति जनगणना कराए जाने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और 53 अफसर सरकार चलाते हैं. इन 53 अफसरों में सिर्फ एक पिछड़े वर्ग का है. राहुल गांधी ने अशोक नगर (Ashoknagar) और जबलपुर (Jabalpur) की जनसभाओं में कहा कि अगर इस देश में 50 फीसदी ओबीसी हैं, तो सरकार चलाने में भी 50 फीसदी ओबीसी की भागीदारी होनी चाहिए.


राहुल गांधी ने कहा कि मैंने एक सरकार को करीब से देखा है और जानकारी है. सरकारों को एमपी, एमएलए नहीं, बल्कि अफसर चलाते हैं. आज हिंदुस्तान की सरकार को 90 अफसर चलाते हैं. इनके द्वारा ही बजट बांटा जाता है. इसी तरह मध्य प्रदेश का बजट तकरीबन साढ़े  तीन लाख करोड़ रुपये का है और इस बजट का निर्णय शिवराज सिंह चौहान और उनके 53 अफसर लेते हैं कि कितना बजट कहां जाएगा, मध्य प्रदेश के 53 अफसरों में से केवल पिछड़े वर्ग का एक अफसर है. 


ओबीसी और आदिवासियों को दिलाएंगे हक- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा  "पीएम नरेंद्र मोदी ओबीसी वोटरों के नाम पर चुनाव लड़ते हैं और जीतते हैं और उनके वोट का फायदा उठाते हैं, लेकिन जब ओबीसी के अधिकार की बात आती है तो चुप हो जाते हैं और कहते हैं कि देश में कोई जाति ही नहीं है. लेकिन, जब वोट लेने जाते हैं तो कहते हैं मैं ओबीसी हूं. हम मध्य प्रदेश और देश में सरकार आने पर जाति जनगणना करने का काम करेंगे. दलितों, ओबीसी और आदिवासियों को उनका हक दिलाने का काम भी हम करेंगे."


राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के लोग नफरत फैलाते हैं. एक धर्म के लोगों को दूसरे धर्म से लड़ाने का काम करते हैं. एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाने का काम करते हैं. यदि सबसे ज्यादा बेरोजगारी है पूरे देश में कहीं तो वह मध्य प्रदेश में है. उन्होंने कहा कि किसानों और जनता से 30 हजार करोड़ रुपये लूटकर पीएम मोदी ने 16 कंपनियों को दे दिए हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान के राज में मध्य प्रदेश बलात्कार और बेरोजगारी का कैपिटल बन चुका है. 


राहुल गांधी ने कहा कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह करोड़ रुपये यहां भेजने, वहां भेजने की बात कर रहे हैं, लेकिन मैं आपसे पूछता हूं क्या पीएम मोदी ने उनके यहां सीबीआई और ईडी भेजने का काम किया? राहुल गांधी ने अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' का जिक्र करते हुए कहा कि हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4,000 किलोमीटर की 'भारत जोड़ो यात्रा' की. इस यात्रा ने मुझे पूरी तरह से बदल दिया और एक नई दृष्टि दी.


MP Election 2023: उज्जैन में ज्योतिरादित्य सिंधिया कल फिर भरेंगे हुंकार, जानें क्या है उनकी आमसभा के मायने?