(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rahul Gandhi Rally in MP: तारीखों के एलान के बाद आज राहुल गांधी करेंगे चुनाव अभियान का शंखनाद, शहडोल में होगी सभा
MP Election News: राहुल गांधी शहडोल जिले के ब्यौहारी से विंध्य क्षेत्र में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान का शंखनाद करेंगे. मध्य प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद कांग्रेस की यह पहली बड़ी सभा है.
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनाव की तारीखों के एलान के बाद कांग्रेस नेता (Congress) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पहली बड़ी रैली करने जा रहे हैं. मंगलवार (10 अक्टूबर) को विंध्य क्षेत्र के शहडोल (Shahdol) जिले के ब्यौहारी में राहुल गांधी की चुनावी सभा होगी. माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में जातीय गणना का एलान राहुल गांधी अपनी इस चुनावी रैली में करेंगे. कांग्रेस की ओर से बताया गया है कि आज 10 अक्टूबर को राहुल गांधी विशेष विमान से सतना (Satna) पहुंचेंगे. सतना एयर स्ट्रिप में पूर्व सीएम कमलनाथ उनकी अगवानी करेंगे.
इसके बाद सतना एयर स्ट्रिप से दोनों नेता विशेष हेलीकाप्टर से शहडोल जिले के ब्यौहारी के लिए रावाना होंगे. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को शहडोल जिले के ब्यौहारी से विंध्य क्षेत्र में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान का शंखनाद करेंगे. राहुल गांधी दोपहर 12 बजे ब्यौहारी के खडुहली तिराहा स्थित मैदान में होने वाली कांग्रेस की जन आक्रोश सभा को संबोधित करेंगे. मध्य प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद कांग्रेस पार्टी की यह पहली बड़ी सभा है. सभा में राहुल गांधी सहित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस संगठन के प्रदेश सह प्रभारी संजय कपूर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे.
राहुल गांधी की रैली महत्वपूर्ण
कांग्रेस की विंध्य इलाके में यह पहली बड़ी रैली है, जिसमें राष्ट्रीय नेता शामिल हो रहे हैं. चूंकि मध्य प्रदेश में आचार संहिता लग चुकी है, इसलिए राहुल गांधी की इस रैली का खर्च पार्टी के चुनाव खर्च में शामिल किया जाएगा. विंध्य इलाके में राहुल गांधी की रैली को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि 2018 के चुनाव में यहां की 30 में से 24 सीटें बीजेपी के खाते में चली गई थी. विंध्य इलाके में ब्राह्मण, ओबीसी वर्ग के पटेल और आदिवासी वर्ग के मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है. कहा जा रहा है कि राहुल गांधी अपनी विश्व चुनावी रैली में जातीय गणना का कार्ड भी चलेंगे.