MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश समिति देश के पांच राज्यों में चुनावी मौसम है और इन चुनावी मौसम में केंद्रीय नेता अलग-अलग राज्यों के दौरे पर जा रहे हैं. आज इंदौर में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले मौजूद रहे. अलग-अलग जगह पर हुए कार्यक्रम में इन लोगों ने शिरकत की और अपनी अपनी बात रखी.


इसी सिलसिले में इंदौर में केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले भी पहुंचे और इंदौर प्रेस क्लब के प्रतिष्ठित कार्यक्रम प्रेस से मिलिए के आयोजन में शामिल हुए रामदास अठावले ने सिलसिले बार अपनी बात रखी उसके बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए इस दौरान रामदास आठवले कभी पीएम मोदी की तारीफ करते नजर आए तो कभी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कामों का गुणगान करते दिखे. उठाओ लेने पूरे भरोसे से कहा कि मध्य प्रदेश में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है और शिवराज सिंह चौहान ने पिछले चार बार के कार्यकाल में बहुत अच्छा काम किया है.


बीजेपी कर रही है ऐतिहासिक जीत का दावा
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के सांसद और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले इंदौर पहुंचे, जहां बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात की,आठवले मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का प्रचार प्रसार कर रहे है. उन्होंने इंदौर में मीडिया से चर्चा करते हुए मध्य प्रदेश में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत का दावा किया है, आठवले ने कहा की उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बीजेपी के लिए काम कर रहे है और प्रदेश में बीजेपी 150 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया है की मध्य प्रदेश सहित देशभर में बीजेपी के द्वारा किये जा रहे काम से जनता को काफी फायदा मिला है, लिहाजा जनता का पूरा समर्थन बीजेपी को ही मिलेगा.
 
'राजनीति में ये सब चलता रहता है'
इसके अलावा राज्यमंत्री रामदास आठवले ने महाराष्ट्र में चल रही सियासी उठा पटक को लेकर भी जवाब दिया. जब एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया की बीजेपी क्षेत्रीय दलों को ही समाप्त करने में जुटी हुई है, तो आठवले ने जवाब दिया की बीजेपी सभी दलों को साथ में लेकर चलती है और जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है देश का अच्छा विकास होगा. महाराष्ट्र में उद्धव गुट, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार के कई विधायकों ने बीजेपी का साथ दिया है.  ये उनका व्यक्तिगत निर्णय है. राजनीति में ये सब चलता रहता है.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: इंदौर पहुंचे राजनाथ सिंह ने की कैलाश विजयवर्गीय की जमकर तारीफ, बोले- 'कोई माई का लाल...'