MP Assembly Election 2023: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी आज नामांकन जमा करने के आखिरी दिन रायसेन जिले के सिलवानी विधानसभा क्षेत्र  में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रामपाल सिंह के नामांकन रैली में शामिल होने बेगमगंज आये. यहां उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित कर पैरोडी सांग 'मंदिर अब बनने लगा है ' को रीमिक्स कर बीजेपी प्रत्याशी का खूब गुणगान किया. 


वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने तो मौजूद जनता को अपने वाहन से अयोध्या राम मंदिर और काशी विश्वनाथ बाबा के दर्शन कराने का वादा कर डाला. बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने मंच से कहा कि "दिल्ली में मेरा बंगला प्रधानमंत्री नरेंद्र मो के बंगले से मात्र 400 मीटर की दूरी पर है. उन्होंने मध्य प्रदेश को बड़ी मुश्किल से यहां तक लाये है. जिसे सिलवानी बेगमगंज वालो अब आपको संभाल कर रखना है"






'अपनी गाड़ी से करूंउगा दर्शन'
सांसद मनोज तिवारी कहा कि "मैंने अपने जीवन में 5 हजार से अधिक गाने गाये हैं. लेकिन जब से बीजेपी के साथ जुड़ा हु देश सेवा का सौभाग्य मुझे मिला है''. इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह जो रायबरेली से बेगमगंज आये. उन्होंने तो एक कदम आगे बढ़ते हुए बेगमगंज के बीजेपी कार्यकर्ताओं ओर जनता यह तक कह दिया कि ''आप को अपनी गाड़ी से अयोध्या राम मंदिर ओर काशी बाबा विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करूंउगा''.


2018 में रामपाल सिंह ने देवेन्द्र पटेल को हराया था
बतादे कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) से देवेन्द्र पटेल और भारतीय जनता पार्टी (BJP) से रामपाल सिंह दोनों ने 2018 में चुनाव लड़ा; हालांकि, बीजेपी के रामपाल सिंह ने कांग्रेस के देवेन्द्र पटेल को महत्वपूर्ण वोटों यानी  17078 से हराया था. 2018 विधानसभा चुनाव के अनुसार सिलवानी विधानसभा मतदाताओं की कुल संख्या 186015 थी. इस चुनाव में  कुल 75.27% मतदान हुआ था.


ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh Survey: बीजेपी की टेंशन बढ़ा देगा ये लेटेस्ट सर्वे, मध्य प्रदेश में मिल रहीं सिर्फ इतनी सीटें!